scorecardresearch

ट्रेन टिकट बुकिंग में फिर से बड़ा बदलाव, सिर्फ आधार लिंक IRCTC अकाउंट वाले ही करा पाएंगे रिजर्वेशन

IRCTC Train Ticket New Rule : 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू होने पर पहले 15 मिनट में सिर्फ आधार लिंक्ड IRCTC अकाउंट वालों को सीट रिजर्व कराने की अनुमति होगी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग में तत्काल के बाद ये दूसरा अहम बदलाव है.

IRCTC Train Ticket New Rule : 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू होने पर पहले 15 मिनट में सिर्फ आधार लिंक्ड IRCTC अकाउंट वालों को सीट रिजर्व कराने की अनुमति होगी. ऑनलाइन टिकट बुकिंग में तत्काल के बाद ये दूसरा अहम बदलाव है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
IRCTC

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में रेलवे फिर से एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. अगले महीने से ये नया नियम लागू होगा. (X/@IRCTCofficial)

तत्काल बुकिंग के नियमों में बदलाव के तीन महीने बाद रेलवे फिर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव करने जा रही है. नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा. इसके बाद किसी भी ट्रेन में स्लीपर, एससी और अन्य ऑनलाइन रिजर्व ट्रेन टिकट सिर्फ आधार लिंक्ड आईआरसीटीसी अकाउंट (Aadhaar Linked IRCTC Account) वाले ही बुक कर सकेंगे.

बुकिंग शुरू होने पर पहले 15 मिनट में सिर्फ ऐसे यूजर को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अनुमति होगी. रेलवे ने सामान्य ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर नया नियम अगले महीने की पहली तारीख से लागू करने का फैसला किया है. फिलहाल यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट (Tatkal Booking) बकिंग पर लागू है, जो 1 जुलाई 2025 से जारी है.

Advertisment

Also read : Tatkal Ticket New Rules: तत्काल टिकट चाहिए तो ऐसे करें आधार वेरीफिकेशन, वरना 1 जुलाई से नहीं कर पाएंगे बुकिंग

रेलवे ने जारी सर्कुलर में क्या-क्या कहा?

रेल मंत्रालय 1 अक्टूबर से किसी भी ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू होने पर पहले 15 मिनट सिर्फ आधार लिंक्ड IRCTC अकाउंटहोल्डर को अनुमति देने का फैसला किया है. यानी शुरूआत में सिर्फ वेरीफाईड यूजर ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से किसी भी ट्रेन में सीट रिजर्वेशन करा करा सकेंगे. 

सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में मंत्रालय के कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि रिजर्वेशन सिस्टम का लाभ आम यूजर्स तक पहुंचे और बेईमान तत्वों द्वारा इसका दुरुपयोग न हो, यह निर्णय लिया गया है कि एक अक्टूबर 2025 से सामान्य आरक्षण के शुरूआती 15 मिनट के दौरान, आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार वेरीफाईड यूजर्स ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इसके ऐप के माध्यम से बुक की जा सकेंगी. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 15 मिनट के बाद अधीकृत टिकट एजेंटों को ऑनलाइन रिजर्वेशन बुक करने की अनुमति दी जाएगी. 

जनरल रिजर्वेशन खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध के समय में भी कोई बदलाव नहीं होगा, जिसके दौरान भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को उद्घाटन दिवस के आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी.’’ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रेल मंत्रालय ने पहले ही काउंटर से सामान्य आरक्षण बुक करने के लिए एजेंटों पर 10 मिनट का प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सर्कुलर में उक्त प्रतिबंध को बरकरार रखा गया है.’’ सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘सीआरआईएस और आईआरसीटीसी सभी क्षेत्रीय रेलवे के साथ-साथ इस कार्यालय को सूचित करते हुए प्रणाली में आवश्यक संशोधन करेंगे.

नए नियम से असल ट्रेन यात्रियों को होगा फायदा

रेलवे का कहना है कि इससे असली यात्रियों को फायदा मिलेगा और बिना लाइसेंस वाले या धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों से बचा जा सकेगा. ये नियम सिर्फ IRCTC वेबसाइट और ऐप से बुकिंग के लिए लागू होगा. इसके अलावा, पहले जैसा ही नियम जारी रहेगा कि अधिकृत टिकट एजेंट पहले 10 मिनट तक आरक्षण नहीं कर सकते.

Irctc Indian Railways