/financial-express-hindi/media/media_files/PSL1piCbeyscHxeJ795H.jpeg)
फरहान ने खुलासा किया कि डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. (Image: Farhan Akhtar/Instagram)
फरहान अख्तर की मोस्टअवेटेड फिल्म 'डॉन 3' में फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. डॉन की दुनिया में कियारा आडवाणी की एंट्री हो गई है. फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर मंगलवार को यह जानकारी दी. फरहान की आने वाली फिल्म डॉन 3 में कियारा रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. कियारा-रणवीर के अलावा फिल्म मेकर रितेश सिधवानी और प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) के साथ फरहान ने अपना पोस्ट शेयर किया है.
कियारा-रणवीर पहली बार डॉन 3 में एक साथ आएंगे नजर
अपने पोस्ट के कैप्शन में फरहान अख्तर ने लिखा- "डॉन यूनिवर्स में आपका स्वागत है कियारा आडवाणी. फरहान के इस पोस्ट पर लोगों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हुई. जोया अख्तर ने दिल वाले इमोजी से रिएक्ट किया. शिबानी दांडेकर ने डांसिंग गर्ल और दिल वाले इमोजी दिए.
इससे पहले अगस्त 2023 में फरहान ने एक स्पेशल एनाउंसमेंट वीडियो के साथ खुलासा किया था कि हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में रणवीर सिंह नए डॉन होंगे. टीजर में रणवीर एक बिल्डिंग में कैमरे की तरफ पीठ करके बैठे नजर आ रहे हैं. वह सिगरेट जलाकर अपना परिचय डॉन के रूप में देते नजर आए. उसके बाद वह कैमरे के सामने आ जाते हैं.
जल्द होगा डॉन 3 के बाकी कलाकारों के नाम
'डॉन' सीरीज हमेशा सम्मोहक कहानियों, रोमांचक एक्शन और अविस्मरणीय क्षणों से जुड़ी रही है. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान डान के किरदार को निभाया चुके हैं. साल 2006 में आई शाहरुख खान की डान ने न्यूचैटल इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म जीती थी. 'डॉन' में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और बोमन ईरानी ने प्रमुख भूमिकाओं में अभिनय किया था. साल 2011 में आई इसकी सीक्वल 'डॉन 2' में अभिनेता ऋतिक रोशन एक विशेष भूमिका में नजर आए थे. फरहान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1978 में आई 'डॉन' का रीमेक थी. साल 1978 में आई फिल्म डान में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. बता दें कि फरहान के डायरेक्शन में बनने वाली तीसरी फिल्म डॉन के बाकी कलाकारों के नामों के लिए अभी इंतजार करना होगा.