scorecardresearch

Rituraj Singh Dies: नहीं रहे शाहरुख खान के पुराने दोस्त ऋतुराज सिंह , 59 साल की उम्र में निधन

अनुपमा टीवी सीरियल के एक्टर ऋतुराज सिंह कार्डियक अरेस्ट के चलते दुनिया को अलविदा कह गए. मशहूर टीवी एक्टर का 59 साल की उम्र में सोमवार रात निधन हो गया.

अनुपमा टीवी सीरियल के एक्टर ऋतुराज सिंह कार्डियक अरेस्ट के चलते दुनिया को अलविदा कह गए. मशहूर टीवी एक्टर का 59 साल की उम्र में सोमवार रात निधन हो गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Shah Rukh Khans insistence actor Rituraj Singh

टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) को टीवी सीरियल "अनुपमा" में यशपाल जैसे किरदारों के लिए बहुत प्यार मिला. (Image: Instagram/@riturajksingh)

RituRaj Singh Death: अनुपमा एक्टर ऋतुराज सिंह (RituRaj Singh Death) का निधन हो गया. मशहूर टीवी एक्टर अग्नाशय यानी पैंक्रियाज से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. सोमवार रात कार्डियक अरेस्ट के चलते 59 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) को टीवी सीरियल "अनुपमा" में यशपाल जैसे किरदारों के लिए बहुत प्यार मिला.

करीबी दोस्त ने मौत की पुष्टि

ऋतुराज सिंह को 19 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि उनकी हालत में सुधार हो गया था और वह घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मृत्यु हो गई. एक्टर के दोस्त अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की और दुख जताया है. अमित बहल ने बताया है कि ‘हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण ऋतुराज सिंह का निधन हो गया. उन्हें कुछ समय पहले अग्नाशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घर लौटते समय कार्डियक कॉम्प्लीकेशन्स हुईं और वह गुजर गए.

Advertisment

Also Read : Top-Up SIP: 5000 रुपये की एसआईपी में हर साल करें 10% टॉप अप, नॉर्मल से कितना अधिक होगा फायदा

शाहरुख खान के थे पुराने दोस्त

ऋतुराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे शाहरुख खान के पुराने दोस्त हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सालों पहले ऋतुराज सिंह और शाहरुख खान बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप में (Barry John’s TAG) बतौर छात्र एक साथ रहे और उस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. ऋतुराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया था कि हम दोनों एक दूसरे से ढेरों बातें करते थे. उस उम्र में, आप बस रोजमर्रा की चीजों से भरे होते हैं और हर रोज की ऊंचाई होती है. हम एक साथ रिहर्सल करते थे और अन्य चीजों के अलावा फुटबॉल खेलते थे. कहीं न कहीं उन्हें लगा कि अभिनय ही उनकी जिंदगी पर निर्भर है और भगवान का शुक्र है कि ऐसा हुआ है, वरना आज हमें किसी चमत्कारी सितारे का चुंबक नहीं मिलता.

एक दोस्त और बेहतरीन अभिनेता खो दिया: अरशद वारसी

ऋतुराज सिंह के निधन पर एंटरटेनमेंट की दुनिया के कई दिग्गजों ने संवेदनाएं प्रकट की है. एक्टर अरशद वारसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X)के जरिए कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतु राज का निधन हो गया. उन्होंने बताया कि हम एक ही इमारत में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा था. वारसी ने कहा कि आज हमने एक दोस्त को खो दिया और दुनिया को एक बेहतरीन अभिनेता अलविदा कह गया.

Also Read : Vibhor Steel का ब्‍लॉक बस्‍टर डेब्‍यू, शेयर ने लिस्टिंग पर दिया 179% का तगड़ा रिटर्न, मुनाफा वसूली करें या बने रहें

इन टीवी शो में नजर आए थे ऋतुरात सिंह

एक्टर ऋतुरात सिंह के चले जाने से एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर है. वे ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम शोज में नजर आ चुके हैं. रूपाली गांगुली के साथ ‘अनुपमा’सीरीयल में यशपाल जैसे किरदारों के लिए एक्टर को ढेर सारा प्यार मिला.

इन फिल्मों में ऋतुराज सिंह ने किया काम

ऋतुरात सिंह की जी टीवी पर 1993 में आई टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ भी काफी लोकप्रिय हुई थी. एक्टर कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते’, तुम मिले, ‘जर्सी’, ‘हम तुम घोस्ट’, ‘अभय 3’ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे थे. इसके अलावा एक्टर कई साउथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके थे. एक्टर को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था. इस सीरीज में ऋतुराज सिंह की एक्टिंग को खूब सराहा गया है.

Entertainment