/financial-express-hindi/media/media_files/s0gx1fvu1NUCDeANqRg2.jpg)
क्रिसमस की छुट्टी का फिल्म डंकी को फायदा मिला. इस दिन शाहरुख खान की फिल्म ने अच्छी कमाई की.
Dunki Box Office Collection Day 5 : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) को बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस की छुट्टी का फायदा हुआ. प्रभास की फिल्म सालार से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद क्रिसमस के दिन फिल्म डंकी के लिए सिनेमाघरों में फिर एक बार भारी भीड़ उमड़ी. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म डंकी ने रिलीज के बाद पांचवें दिन देश के भीतर बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ पांच दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 128.13 करोड़ रुपये पहुंच गया. फिल्म बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने साझा किया कि डंकी ने रिलीज के चार दिनों के बाद दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 211.13 करोड़ रुपये की कमाई की. क्रिसमस के दिन की कमाई के साथ यह 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
डंकी ने पाच दिन में कमाए 128.13 करोड़
धीमी शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने 29.2 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अपने दूसरे दिन 20.12 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन गिरावट के बाद तीसरे दिन इसके कमाई की रफ्तार बढ़ी और पहले शनिवार को इसने 25.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले रविवार को अपने चरम पर पहुंच गई और अपने ओपनिंग डे से ज्यादा की कमाई की. डंकी ने चौथे दिन 30.7 करोड़ रुपये की कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर पहले सोमवार को 22.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 128.13 करोड़ रुपये हो गया है.
सोमवार को सालार की कमाई डंकी से दोगुनी
फिल्मकार राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी के हिंदी वर्जन के लिए पांचवें दिन सिनेमाघरों में कुल 39.53 फीसदी दर्शक मिले, जिसमें शाम के शो के दौरान सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचे. अब, फिल्म को आगामी नए साल के वीकेंड को भुनाने के लिए सप्ताह के दौरान टिकट काउंटरों पर एक स्थिर गति बनाए रखनी चाहिए. साथ ही इसकी प्रतिद्वंदी सालार हर दिन मोटी कमाई कर रही है. सोमवार को फिल्म ने 42.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो डंकी की कमाई से लगभग दोगुनी है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक सालार अपनी रिलीज के चार दिनों के भीतर 251.60 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही.