/financial-express-hindi/media/media_files/z8yVVPkrjzSdi5Z4SRNu.jpg)
Salaar Box Office Collection: प्रभास की फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
Salaar Box Office Collection Day 4: क्रिसमस के दिन प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' (Salaar: Part 1 – Ceasefire) की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर उछाल देखने को मिली. फिल्मकार प्रशांत नील (Prashanth Neel) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालार' ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 42 करोड़ रुपये की कमाई की. जो इस साल आई फिल्म 'जवान', लियो और गदर 2 की डिलिवरी से ज्यादा है, लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) के चौथे दिन के कलेक्शन से कम है. एनिमल ने चौथे दिन 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फिल्म सालार का देश और दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में कलेक्शन शानदार रहा. इस फिल्म ने रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 56.35 करोड़ रुपये और पहले रविवार को देश के भीतर 64.07 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने अब चार दिनों के बाद 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और दुनिया भर में 450 करोड़ रुपये के करीब तेजी से पहुंच रही है.
प्रभास ने सालार के साथ बॉक्स ऑफिस पर की वापसी
'बाहुबली: द बिगिनिंग' (Baahubali: The Beginning) और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (Baahubali 2: The Conclusion) जैसी फिल्मों के बाद प्रभास ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी कर ली है. उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय करने के बाद, प्रभास ने बड़े बजट की फ्लॉप फिल्में साहो (Saaho), राधे श्याम (Radhe Shyam) और आदिपुरुष (Adipurush) दीं थी.
सालार के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना प्राइमरी मार्केट बताया जा रहा है. फिल्म के तेलुगू वर्जन के लिए चौथे दिन सिनेमाघरों में 63 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखने को मिली, जबकि मलयालम में 34%, तमिल में 23%, हिंदी वर्जन में 35% और कन्नड़ में 45% ऑक्यूपेंसी रही.
Also Read : नई कार की खरीदारी ऑनलाइन करते वक्त इन अहम बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
बॉक्स ऑफिस पर काफी पीछे है डंकी
तेलुगु फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रभास की लेटेस्ट फिल्म ने देश और दुनिया भर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) को पछाड़ना जारी रखा. विश्व स्तर पर, फिल्म वीकेंड बॉक्स ऑफिस चार्ट पर एक्वामैन (Aquaman) और लॉस्ट किंगडम एंड वोनका (Lost Kingdom and Wonka) के पीछे तीसरे स्थान पर रही. दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली डंकी ने चौथे नंबर पर कब्जा किया है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी ने सिनेमाघरों में अपने पांचवें दिन सोमवार को 22 करोड़ रुपये की मजबूत कमाई की. इसी के साथ भारत में शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म की कुल कमाई 128 करोड़ रुपये हो गई है.