/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/17/9SW9UHsLh4cvS6Yn3G6y.jpg)
दिल्ली एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. Photograph: (X/@NCS_Earthquake)
Earthquake in India: दिल्ली एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सिवान, गोपालगंज, गया, पटना, छपरा समेत बिहार के भूकंप प्रभावित तमाम इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र सिवान में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था.
सोमवार सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप से करीब ढाई घंटे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के आया था. सुबह तड़के 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के उस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में धरती की सतह से 5 किमी गहराई में था. राजधानी में भूकंप के झटके महसूस होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आफ्टरशॉक के लिए अलर्ट किया.
EQ of M: 4.0, On: 17/02/2025 08:02:08 IST, Lat: 25.93 N, Long: 84.42 E, Depth: 10 Km, Location: Siwan, Bihar.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 17, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/nw8POEed0M
एक्स पर किए पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भूकंप के बाद आने वाले झटकों के लिए भी अलर्ट किया और बताया कि सरकारी एंजेसी स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.
Tremors were felt in Delhi and nearby areas. Urging everyone to stay calm and follow safety precautions, staying alert for possible aftershocks. Authorities are keeping a close watch on the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2025
भूकंप आने पर क्या करें?
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भूकंप संबधी कुछ नसीहत दी है. भूकंप के दौरान घबराएं नहीं. एनडीएमए ने कहा है कि ट्वीट कर बताया है कि इस दौरान लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
#भूकंप के दौरान घबराएँ नहीं, क्या करें और क्या न करें जानिए इधर 👇 #earthquakepic.twitter.com/0rg2Gv3NG9
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) October 3, 2023
भूकंप से पहले
अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने हेतु स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श करें.
दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत कराएं.
खुले टांग दीवारों को मजबूती से बांधें और भारी सामान निचली टांगों पर रखें.
आपातकालीन किट तैयार रखें.
अपने परिवार के साथ एक निजी आपातकालीन योजना बनाएं.
झुको-ढको-पकड़ो" की तकनीक सीखें.
भूकंप के दौरान
घबराएं नहीं, शांत रहें
टेबल के नीचे जाएं, एक हाथ से अपने सिर को ढकें और भूकंप के झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़ें.
झटके समाप्त होने से पहले बाहर न निकलें - लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.
बाहर आने के बाद इमारतों, पेड़ों, बिजली की तारों आदि से दूर रहें.
अगर आप गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी रोककर सुरक्षित स्थान पर खड़े रहें और अंदर ही रहें, पुल या ऊंची इमारतों से बचें.
भूकंप के बाद
क्षतिग्रस्त इमारतों में न जाएं
अगर मलबे में फंसे गए हों:
माचिस न जलाएं.
अपने मुंह को कपड़े से ढकें.
दीवार या पाइप खटखटाएं और आवाज करें.
सीटी बजाएं
कोई अन्य उपाय न होने पर ही चिल्लाएं
सीढ़ियों का प्रयोग करें. लिफ्ट या एलीवेटर का इस्तेमाल न करें.