scorecardresearch

Earthquake Alert: पीएम मोदी ने आफ्टरशॉक के लिए किया अलर्ट, दिल्ली एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके

Earthquake Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के बाद आने वाले झटकों यानी आफ्टरशॉक के लिए लोगों को अलर्ट किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी एंजेसी स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.

Earthquake Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के बाद आने वाले झटकों यानी आफ्टरशॉक के लिए लोगों को अलर्ट किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी एंजेसी स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Earthquake, Earthquake Alert

दिल्ली एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. Photograph: (X/@NCS_Earthquake)

Earthquake in India: दिल्ली एनसीआर के बाद बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सिवान, गोपालगंज, गया, पटना, छपरा समेत बिहार के भूकंप प्रभावित तमाम इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र सिवान में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था.

सोमवार सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप से करीब ढाई घंटे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के आया था. सुबह तड़के 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के उस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में धरती की सतह से 5 किमी गहराई में था. राजधानी में भूकंप के झटके महसूस होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आफ्टरशॉक के लिए अलर्ट किया.

Advertisment

Also read : New FASTag Rules: आज से बदल रहे हैं फास्टैग से जुड़े ये नियम, अच्छी तरह समझ लें वरना हो सकता है नुकसान

एक्स पर किए पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भूकंप के बाद आने वाले झटकों के लिए भी अलर्ट किया और बताया कि सरकारी एंजेसी स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.

भूकंप आने पर क्या करें?

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भूकंप संबधी कुछ नसीहत दी है. भूकंप के दौरान घबराएं नहीं. एनडीएमए ने कहा है कि ट्वीट कर बताया है कि इस दौरान लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

भूकंप से पहले

अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने हेतु स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श करें.

दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत कराएं.

खुले टांग दीवारों को मजबूती से बांधें और भारी सामान निचली टांगों पर रखें.

आपातकालीन किट तैयार रखें.

अपने परिवार के साथ एक निजी आपातकालीन योजना बनाएं.

झुको-ढको-पकड़ो" की तकनीक सीखें.

भूकंप के दौरान

घबराएं नहीं, शांत रहें

टेबल के नीचे जाएं, एक हाथ से अपने सिर को ढकें और भूकंप के झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़ें.

झटके समाप्त होने से पहले बाहर न निकलें - लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.

बाहर आने के बाद इमारतों, पेड़ों, बिजली की तारों आदि से दूर रहें.

अगर आप गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी रोककर सुरक्षित स्थान पर खड़े रहें और अंदर ही रहें, पुल या ऊंची इमारतों से बचें.

भूकंप के बाद

क्षतिग्रस्त इमारतों में न जाएं

अगर मलबे में फंसे गए हों:

माचिस न जलाएं.

अपने मुंह को कपड़े से ढकें.

दीवार या पाइप खटखटाएं और आवाज करें.

सीटी बजाएं

कोई अन्य उपाय न होने पर ही चिल्लाएं

सीढ़ियों का प्रयोग करें. लिफ्ट या एलीवेटर का इस्तेमाल न करें.

Narendra Modi Delhi Earthquake Earthquake In India Earthquake