/financial-express-hindi/media/media_files/fVBRvxQln65Hxhi5q4iW.jpg)
घरेलू यात्रा को बढ़ावा देने के लिए Easy Trip प्लेनर कंपनी ने यात्रियों के लिए आकर्षक छूट शुरू की है. वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज बुक करते वक्त BHARATFIRST या NATIONFIRST कूपन कोड का इस्तेमाल करके डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद से ही लक्षद्वीप चर्चा में है. मालदीव के कुछ नेताओं की ओर से भारत और पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारी संख्या में दिग्गज क्रिकेटर और फिल्म जगत से जुड़े हस्तियों ने लोगों से लक्षद्वीप जाने की अपील की. उसके बाद लक्षद्वीप टूर प्लान के बारे में इंटरनेट पर सर्च करने वालों की तादाद अचानक बढ़ गई. इस मौके को भुनाने के लिए ट्रैवेल एजेंसियां और ट्रिप प्लेनर कंपनियां भी स्पेशल टूर पैकेज का ऑफर पेश करने लगे. इसी क्रम में ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) भी शामिल हो गई है.
लक्षद्वीप घूमने का प्लान कर रहे लोगों के लिए ईजमाईट्रिप ने चलो लक्षद्वीप कैंपेन के हिस्से रूप में दो पैकेज का एलान किया. लेटेस्ट पैकेज में हॉलिडे और क्रूज शामिल है. क्रूज पैकेज (Cruise Package Redefining Luxury Travel) की कीमत 42599 रुपये से शुरू है और वहीं हॉलीडे पैकेज 22999 रुपये से शुरू है.
हॉलिडे पैकेज में मिलेंगे यात्रियों को मिलेंगे ये एक्सपीरियंस
ईजमाईट्रिप के हॉलिडे पैकेज में लक्षद्वीप टूर की शुरूआत केरल के कोच्चि से होती है. यह पैकेज कई रेंज में उपलब्ध हैं. जिसमें यात्री अपने बजट के हिसाल से 2 रात, 3 रात या 4 रात का पैकेज चुन सकते हैं. हॉलिडे पैकेज 22,999 रुपये से लेकर 53,999 रुपये के बीच है. इसमें यात्रियों को अगत्ती आईलैंड (Agatti Island) का वातावरण, लक्षद्वीप का शानदार नजारा देखने को मिलेगा.
क्रूज पैकेज में ले सकेंगे कई रोमांचक एक्टिविटी का आनंद
कंपनी के क्रूज पैकेज की शुरूआत 42,599 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होती है. यह पैकेज ट्विन शेयर आधारित है. इसमें यात्रियों को 4-रात, 5-दिन का एक्सपीरियंस मिलेगा. क्रूज पैकेज में बुक करने वाले यात्री 5 फरवरी, 2024 को लक्षद्वीप के लिए रवाना होंगे और 9 फरवरी, 2024 को वापस आएंगे. यह यात्रा मुंबई से लक्षद्वीप के बीच होगी. इस पैकेज में यात्रियों को कई शानदार एक्टिविटी का एक्सपीरियंस होगा. जिसमें वे रेस्तरां, लाइव म्यूजिक, डीजे पार्टी, क्लब, लाउंज जैसे तमाम का आनंद ले सकेंगे. क्रूज पैकेज में सभी सार्वजनिक स्थलों तक विशेष पहुंच शामिल है और ये पैकेज पोर्ट शुल्क को कवर करता है. यात्री इजमायट्रिप की आधिकारिक वेबसाइट से दोनों पैकेज बुक कर सकते हैं.
पैकेज की ऐसे बुकिंग करके बचा सकते हैं पैसे
कंपनी का कहना है कि यह कदम लक्षद्वीप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुलनीय गंतव्य के रूप में स्थापित करने के मकसद से अपने आइडियल वाक्य "नेशन फर्स्ट, बिजनेस लेटर" के प्रति ईजमाईट्रिप की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इसके अलावा घरेलू यात्रा को बढ़ावा देने के लिए Easy Trip प्लेनर कंपनी ने यात्रियों के लिए आकर्षक छूट शुरू की है. वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज बुक करते वक्त BHARATFIRST या NATIONFIRST कूपन कोड का इस्तेमाल करके डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं.