scorecardresearch

Lakshadweep Tour Plan: लक्षद्वीप की यात्रा पर कैसे जाएं? घूमने में कितना आएगा खर्च? चेक करें डिटेल

लक्षद्वीप घूमने की प्लानिंग वैसे तो किसी भी सीजन में कर सकते हैं लेकिन लक्षद्वीप टूर के लिए अक्टूबर-मार्च यानी सर्दी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है.

लक्षद्वीप घूमने की प्लानिंग वैसे तो किसी भी सीजन में कर सकते हैं लेकिन लक्षद्वीप टूर के लिए अक्टूबर-मार्च यानी सर्दी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi In Lakshadweep

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे. (Image: X/@NarendraModi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे. वहां से लौटने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पीएम मोदी ने इस आईलैंड की खूबसूरती बखान करते हुए कहा कि जो लोग समुद्र और समुद्र तट देखने विदेश जाते हैं उन्हें एक बार लक्षद्वीप भी आना चाहिए. इसके बाद मालदीव के कुछ नेताओं ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस विवाद के बाद देश और दुनिया में लक्षद्वीप को लेकर चर्चाएं तेज हो गई. इसके बाद भारी संख्या में फिल्मी हस्तियां और दिग्गज क्रिकेटर्स लोगों से मालदीव की बजाय लक्षद्वीप जैसे घरेलू द्वीपों की यात्रा करने की अपील करते नजर आए. इन चर्चाओं के बीच अगर आप अपना अलगा टूर लक्षद्वीप जाने के लिए प्लान कर रहे हैं और पता कर रहे हैं कि इस टूर पर कितना खर्च आएगा? कैसे इस जगह पर पहुचें? ऐसे सभी सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं.  

Also Read : Poco X6 Pro: सलमान खान के बिग बॉस में नजर आया पोको X6 प्रो फोन, लॉन्च से पहले जानिए फीचर

Advertisment

लक्षद्वीप की यात्रा पर कैसे जाएं?

फ्लाइट, समुद्री पानी के जहाज के जरिए केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप पहुंचा जा सकता है. अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं और यहीं से लक्षद्वीप के लिए उड़ान भरने का प्लान कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल लक्षद्वीप के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. लक्षद्वीप की यात्रा के लिए दिल्ली से लोगों को पहले केरल के  कोच्चि की फ्लाइट लेनी होगी. इसके बाद कोच्चि से लक्षद्वीप के अगत्ती द्वीप के लिए फ्लाइट ले सकते हैं.

कोच्चि से लक्षद्वीप जो लोग समुद्र के रास्ते जाना चाहतें हैं वे बोट ले सकते हैं. इसके जरिए कोच्चि से मिनीकॉय द्वीप, कल्पेनी द्वीप और अन्य द्वीपों तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा कोच्चि से कई पानी के जहाज भी लक्षद्वीप के लिए मिल जाते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए कई यात्री जहाज चलते हैं. जिनमें से कुछ एक के नाम- एमवी कावारत्ती, एमवी मिनिकॉय, एमवी अमिनदीवी, एमवी कोरल, एमवी लैगून, एमवी अमिनदीवी, एमवी कोरल, एमवी लैगून, एमवी लक्षद्वीप सागर और एमवी अरब सागर है. यात्री जहाज के जरिए कोच्चि से लक्षद्वीप पहुंचन में करीब 14-18 घंटे लग जाते हैं.

कितना आएगा खर्च

बजट की बात करें तो दिल्ली से लक्षद्वीप के लिए इस वक्त वन-साईड फ्लाइट टिकट का किराया लगभग 12 से 15 हजार रुपये के बीच है. चुनिंदा कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर टिकट किराये में डिस्काउंट भी मिल जाते हैं. ऐसे में मानकर चलें कि 25 हजार से 35 हजार में लक्षद्वीप की यात्रा पूरी हो जाएगी. अगर आप करीब एक महीने पहले लक्षद्वीप टूर का प्लान करते हैं तो कम बजट में भी यादगार यात्रा पूरी कर सकेंगे. यह अनुमानित बजट परसन टू परसन घट या बढ़ भी सकता है. 

किस सीजन में जाएं घूमने?

लक्षद्वीप घूमने की प्लानिंग वैसे तो किसी भी सीजन में कर सकते हैं लेकिन लक्षद्वीप टूर के लिए अक्टूबर-मार्च यानी सर्दी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है. ग्रमियों में भी यहां मौसम सुहावना रहता है.

Lakshadweep