/financial-express-hindi/media/post_banners/M8O1YgR3GBNFhkdfDGvd.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Photo: Tejashwi Yadav/ Twitter/ File)
ED Raids Against Lalu Prasad’s Family: इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ छापों में 1 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी (अनएकाउंटेड कैश) जब्त की है. ईडी ने शनिवार को बताया कि आरजेडी प्रमुख के परिवार के खिलाफ छापों में अपराध के माध्यम से प्राप्त 600 करोड़ रुपये की संपत्ति का भी पता चला है. सेंट्रल जांच एजेंसी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों के लिए रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेशों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर पर ईडी का छापा
इसी शुक्रवार को ईडी ने लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित परिसर सहित परिवार के सदस्यों के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा. नौकरियों के बदले जमीन मामले में ईडी ने कहा लालू प्रसाद के परिवार के लिए रियल एस्टेट सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेशों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
ED conducted searches at 24 locations in the Railways Land for Job Scam, resulting in recovery of unaccounted cash of Rs 1 Crore, foreign currency including US$ 1900, 540 gms gold bullion and more than 1.5 kg of gold jewellery.
— ED (@dir_ed) March 11, 2023
अनुराग ठाकुर ने आरजेडी समेत विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज
केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी दल साथ आ रहे हैं जो ‘महा ठग बंधन’ है. ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सभी का अपना भ्रष्टाचार का मॉडल है. अब जब कार्रवाई हो रही है तो सब साथ आ रहे हैं. यह महागठबंधन नहीं है बल्कि महा ठग बंधन है.
Godrej Industries Bonds: गोदरेज इंडस्ट्रीज जारी करेगी बांड, 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
उन्होंने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाने के लिए करने का आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को आड़े हाथ लिया. दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय प्रसारण मंत्री ठाकुर ने कहा कि आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मामले में मुख्य आरोपी हो सकते हैं, लेकिन मुख्य कर्ताधर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं.
केंद्रीय सूचना मंत्री ने इन नेताओं को घेरा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'वी' कौन है? किसने संदेश भेजा था कि ‘वी’ को पैसा चाहिए? अरविंद केजरीवाल आपका विजय नायर से क्या रिश्ता है? क्या शराब नीति बनाये जाते समय विजय नायर मौजूद था? बीआरएस की नेता के. कविता द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 9 साल में तेलंगाना की पार्टी ने केवल एक महिला के सशक्तीकरण के लिए काम किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए तो आपको महिला सशक्तीकरण की बात सूझ रही है. तेलंगाना में लूट काफी नहीं थी, जो आप दिल्ली में आए हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ जांच पर ठाकुर ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का एक विशेष नारा था, ‘आप मुझे भूखंड दीजिए, मैं आपको नौकरी दूंगा.’