/financial-express-hindi/media/media_files/7wobIAn8HPKSxYNfAuTQ.jpg)
बीते साल दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने इस नोटिस को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था. (Express File Photo)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए चौथी बार समन भेजा है. जारी समन में 18 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष सीएम केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसके पहले भी ईडी उन्हें तीन बार समन भेज चुकी है लेकिन अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे.
आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने संबंधी दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में घोर खामियां थीं और इसके जरिए जरिए कुछ डीलर का पक्ष लिया गया जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का बार-बार खंडन किया है. बाद में इस नीति को रद्द कर दिया गया और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) जांच की सिफारिश की जिसके बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया.
Also Read : हुंडई की कारों पर पैसे बचाने का मौका, इस महीने मिल रहा 2 लाख तक का डिस्काउंट
पहले भी ईडी ने CM अरविंद केजरीवाल को किया था तलब
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 3 जनवरी 2024 को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. बीते साल दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने इस नोटिस को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था. ईडी ने केजरीवाल को पहला समन 30 अक्टूबर 2023, दूसरा समन 18 दिसंबर 2023 और तीसरा समन 22 दिसंबर 2023 को भेजा गया था.
ईडी के सहायक निदेशक को संबोधित एक पत्र में केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से राज्यसभा के चुनाव कराने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि नामांकन बुधवार को शुरू हुए और मतदान 19 जनवरी को होना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को राज्यसभा में तीन सीटें आवंटित की गई हैं और मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है.
गोवा में 18-20 जनवरी को चुनावी तैयारियों की जायजा लेंगे केजरीवाल
इस महीने 18 जनवरी से 20 जनवरी तक मुख्यमंत्री केजरीवाल के गोवा में रहने की संभावना है और वह वहां चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले राज्यसभा चुनाव, गणतंत्र दिवस समारोह और ईडी के रवैए का हवाला देकर जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने से इनकार कर दिया था. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह चुनाव से पहले उलझे हुए हैं. उन्होंने कहा, ''दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते, मैं गणतंत्र दिवस के लिए कई कार्यक्रमों और समारोहों की योजना और तैयारियों में भी व्यस्त हूं.