/financial-express-hindi/media/media_files/qIKz7HfzidnDavkdlljZ.jpg)
Election 2024: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में चुनावी सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (ANI Photo)
PM Modi attacks Indian Alliance : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी भाषण में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) और देश के प्रमुख विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार बनी तो लोगों के घर छीन लिए जाएंगे, बैंक खाते बंद करके पैसे छीन लिए जाएंगे और बिजली-पानी काट दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए यह भी कहा कि अगर उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया तो उन्हें पुण्य नहीं मिलेगा. श्रावस्ती, बस्ती, संत कबीर नगर और डुमरियागंज सीटों के लिए लोकसभा चुनाव (General Election 2024) के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
मोदी ने चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए : मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, '''पिछले 10 साल में मोदी ने चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए. अब सपा-कांग्रेस वाले चार करोड़ घरों की जो चाबी है वह आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे..मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के जनधन खाते खुलवाए हैं. यह आपके बैंक खाते बंद कर देंगे और उसका पैसा छीन लेंगे. मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचाई...ये आपके घर में बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे…मोदी घर-घर पानी पहुंचा रहा है. सपा-कांग्रेस वाले आपके घर की पानी की टोटी भी खोल कर ले जाएंगे..क्या आप सपा कांग्रेस को ऐसा करने देंगे? मोदी ने देश हित में जो फैसले लिए वह ‘इंडी’ (इंडिया) गठबंधन वालों के बस की बात नहीं है.''
मैं इतने अच्छे काम करने वाला हूं, हर काम से पुण्य मिलेगा : मोदी
प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर भाजपा को वोट नहीं डालेंगे तो पुण्य नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, ''यह सोचना कि मैं वोट डालने नहीं जाऊंगा तो भी चल जाएगा क्योंकि मोदी की सरकार तो बनना तय है, तो क्या आपको पुण्य मिलेगा? आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता है, वे आशीर्वाद देते हैं तो आपको पुण्य मिलता है... लेकिन अगर आपने वोट नहीं दिया तो वह पुण्य आपके खाते में जमा होगा क्या? मैं इतने अच्छे काम करने वाला हूं... हर काम से पुण्य मिलने वाला है.''
कांग्रेस-सपा 'विनाशकारी' बीमारियों से घिरी हैं : सपा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर पाकिस्तान का 'हमदर्द' होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क तो पस्त पड़ गया है लेकिन इन दोनों विपक्षी दलों के लोग उसके पास ‘एटम बम’ होने की बात कहकर भारत को डरा रहे हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा घोर साम्प्रदायिकता, जातिवाद और परिवारवाद की 'विनाशकारी' बीमारियों से घिरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) राम मंदिर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटकर राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं. वह रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं. मोदी ने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जो आतंकवादी आज जेल में है, उन्हें कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री के घर में बुलाकर बिरयानी खिलाएंगे. उन्होंने कहा, “कांग्रेस कहती है कि देश की सम्पत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. कांग्रेस के लोग जनता की कमाई छीनकर 'जिहाद वाले वोट बैंक' में बांटना चाहते हैं.”