scorecardresearch

Election 2024 : खरगे ने पीएम मोदी को कहा ‘झूठों का सरदार’, कांग्रेस मेनिफेस्टो के बारे में गुमराह करने का लगाया आरोप

Kharge on PM Modi : मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी रैली में कहा, पीएम मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में लगातार झूठ बोल रहे हैं.

Kharge on PM Modi : मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी रैली में कहा, पीएम मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस घोषणापत्र के बारे में लगातार झूठ बोल रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mallikarjun Kharge, Kharge in Haryana, Election 2023, Kharge on PM Modi

Kharge on PM Modi : हरियाणा की चुनावी रैली को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Photo : PTI)

Congress President Mallikarjun Kharge calls PM Modi 'Jhoothon ka sardar' :  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है. हरियाणा की एक चुनावी रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ बताते हुए आरोप लगाया कि वे लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र के बारे में लगातार झूठ बोल रहे हैं. खरगे ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में आयोजित रैली में मोदी के उन बयानों की कड़ी आलोचना की, जिनमें प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने और जनता की संपत्ति का सर्वे करके उसे गरीबों में बांटने की योजना बना रही है. खरगे ने मोदी द्वारा कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना ‘‘मुस्लिम लीग के घोषणापत्र’’ से किए जाने पर एतराज जाहिर करते हुए कहा, ‘‘उन्हें इसे अवश्य पढ़ना चाहिए. यदि वह इसे ठीक से नहीं पढ़ सकते हैं, तो हम आपको समझाने के लिए कांग्रेस कार्यालय से एक व्यक्ति को भेज सकते हैं.’’ अपने हाथ में संविधान की एक प्रति लिए खरगे ने कहा, ‘‘यह देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.’’

पीएम मोदी ने रैलियों में झूठे दावे किए : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में दावा किया है, ‘‘अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो यह आपकी सारी संपत्ति छीन लेगी...मंगलसूत्र, सोना, चांदी ले लेगी और इसे अन्य लोगों को दे देगी. यदि आपके पास दो एकड़ जमीन है, एक एकड़ अन्य लोगों को दे देगी, यदि आपके पास दो भैंस है तो एक मुसलमानों को दे देगी.” खरगे ने कहा, “ऐसा उन्होंने (मोदी ने) कहा है...हमने ऐसा नहीं कहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) झूठों के सरदार हैं. क्या ऐसे लोगों को फिर से वोट दिया जाना चाहिए?’’

Advertisment


जातिवार जनगणना का उद्देश्य लोगों की भलाई है : खरगे 

खरगे ने पीएम के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी तो देश भर में जातिवार जनगणना कराई जाएगी. लेकिन ऐसा जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए किया जाएगा, किसी की संपत्ति छीनने के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘वे संविधान छीन रहे हैं और हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. आप लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं और हम इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा लड़ाई जनता और मोदी के बीच और जनता व भाजपा के बीच है ‘‘क्योंकि लोग भाजपा से तंग आ गए हैं.’’

Also read : Election 2024 : योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा, आपकी संपत्ति का सर्वे करके मुसलमान घुसपैठियों में बांट देगा विपक्ष

खरगे ने पुराने वादों पर भाजपा से मांगा जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष ने हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरियां देने, प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने और किसानों की आय दोगुनी करने के पीएम मोदी (PM Modi) के पुराने वादों पर भाजपा (BJP)से जवाब मांगते हुए रैली में मौजूद जनता से पूछा, ‘‘क्या आपको यह मिला? क्या उन्होंने नौकरियां दीं...एक प्रधानमंत्री ऐसा झूठ कैसे बोल सकता है.’’ खरगे ने लोगों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री झूठे हैं. यदि मैं ऐसे प्रधानमंत्री को झूठा कहता हूं तो इसमें क्या गलत है.’’ खरगे ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि चुनाव के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आएगा. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार नहीं आ रही, मैं यकीन के साथ ऐसा कह सकता हूं.’’ 

Also read : Buddha Purnima: गुरूवार को है बुद्ध पूर्णिमा, क्या आपके यहां बैंक रहेंगे बंद? देखें हॉलिडे लिस्ट

कांग्रेस मेनिफेस्टो दलितों, गरीबों, महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव घोषणापत्र दलितों, गरीबों, महिलाओं, कमजोर और वंचित वर्गों, किसानों और युवाओं के लिए है. उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी विशेष समुदाय या धर्म के लिए नहीं है.’’ उन्होंने रद्द किये जा चुके तीन कृषि कानूनों और इनके खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चले आंदोलन के दौरान ‘‘750 किसानों’’ की मौत को लेकर भी मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘‘आपने सबका साथ तो लिया, लेकिन सबका सत्यानाश कर दिया.’’ 

Also read : दिग्विजय सिंह का दावा, INDIA गठबंधन को मिल रहा भारी समर्थन, 1977 की ‘जनता लहर’ की दिलाई याद

राजीव गांधी की पहल पर वोटिंग की उम्र 18 साल की गई : खरगे

खरगे ने मंच से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राजीव गांधी के नेतृत्व के तहत कांग्रेस को 1984 में 414 सीट के रूप में सबसे बड़ा जनादेश मिला था. उन्होंने दलबदल विरोधी कानून, संचार, आईटी और कंप्यूटरीकरण की बुनियाद रखने सहित 11 महत्वपूर्ण नीतियों के लिए भी राजीव गांधी को याद किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह राजीव गांधी ही थे जिनकी पहल पर मतदान की उम्र 21 साल से घटा कर 18 साल की गई थी. 

Also read : PM Modi on Ambani-Adani: पीएम मोदी ने ‘अंबानी-अडानी’ पर कांग्रेस को फिर घेरा, कहा-अधीर रंजन ने कर दी मेरी बात की पुष्टि

इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटा : खरगे 

खरगे ने कांग्रेस शासन के तहत भाखड़ा बांध जैसी परियोजनाओं, और एचएमटी (हिंदुस्तान मशीन टूल्स), एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड), बीईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) जैसे कारखानों की स्थापना किये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने हर चीज की, इसी के कारण मोदी जी आप देश के प्रधानमंत्री बने…आप (मोदी) कहते हैं कि देश आपकी वजह से सुरक्षित है. आप तो पहाड़ खोद के चूहा निकालने वाले लोग हैं.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं जिन्होंने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटा और बांग्लादेश को आजाद कराया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप हमेशा कहते हैं कि मैंने यह किया और मैंने वह किया. काम तो उसे कहते हैं जो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए किया है.’’

PM Modi Bjp Congress Mallikarjun Kharge