/financial-express-hindi/media/media_files/VhKD9JRdVipNyQ9F7OO2.jpg)
Election Results Live Update : PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में लगातार तीसरी बार एनडीए (NDA) की सरकार बनने जा रही है. (Photo : BJP Youtube Screenshot)
Election Results Live Update : PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में लगातार तीसरी बार एनडीए (NDA) की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर से एनडीए पर भरोसा जाहिर किया है. मोदी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1962 के बाद से पहली बार कोई सरकार लगातार दो बार सत्ता में रहने के बाद तीसरी बार भी वापसी कर रही है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में जिन भी राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, वहां एनडीए की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. उन्होंने इस बात पर खुशी का इजहार किया कि इस चुनाव में कई जगहों पर कांग्रेस की जमानत तक जब्त हो गई होगी. मोदी ने कहा कि ‘‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.’’ उन्होंने समर्पण भाव से अथक मेहनत करने के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया.
ओडिशा की जीत से अभिभूत नजर आए मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में खासतौर पर ओडिशा में मिली जीत का जिक्र किया, जहां बीजेपी पहली बार विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री ने ओडिशा में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य की जनता का आभार जताया और कहा कि यह जीत सुशासन और राज्य की अनोखी संस्कृति के लिए है. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी.’’ ओडिशा की जीत से मोदी कितने अभिभूत नजर आए, इसका संकेत उनके भाषण की शुरुआत में भी देखने को मिला, जब उन्होंने जय जगन्नाथ के नारे के साथ अपनी बात शुरू की.
NDA की जीत देश के इतिहास में अभूतपूर्व पल : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत को भारत के इतिहास में ‘एक अभूतपूर्व पल’ करार दिया और देशवासियों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. लोकसभा चुनाव के अब तक आए नतीजों के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है लेकिन बहुमत के आंकड़े से फिलहाल दूर है. भाजपा कुल मिलाकर 239 सीटों पर आगे है, लेकिन 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत के लिए कम से कम 272 सांसद होने चाहिए. हालांकि एनडीए का आंकड़ा 290 के आसपास पहुंच चुका है, जो बहुमत के लिए काफी है. पीएम मोदी के भाषण से पहले बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित सभा को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी संबोधित किया.