/financial-express-hindi/media/media_files/qdUAAVPz2HAwFCSflOXt.jpg)
यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत हिंदी बेल्ट के सभी राज्यों में बीजेपी को भारी जीत के संकेत. (Image: IE file)
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का समापन हो चुका है. सभी 543 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाने के बाद अब एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को फिर एक बार भारी बहुमत मिलने का अनुमान है. बात करें हिंदी पट्टी की, तो यहां भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को फिर से लोगों का भारी समर्थन मिलता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल्स पर भरोसा करें तो दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एनडीए क्लीनस्वीप करने जा रही है. AAJ Tak-Axis एग्जिट पोल से इस तरह का संकेत मिल रहा है. आइए जानते हैं कि दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में किस पार्टी को कितने सीटें मिलने का अनुमान है.
एग्जिट पोल अनुमान से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है. खरगे ने भरोसा जाहिर किया है कि कांग्रेस की अगुवाई वाला INDIA गठबंधन इस लोकसभा चुनाव में 295+ सीटें जीतने जा रहा है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि पूरा विश्वास है कि मतदाता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 से ज्यादा सीट, राजग को 400 से ज्यादा सीट देकर जिताएंगे.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं. पिछली बार बीजपी ने सभी सीटों पर दर्ज की थी. 2024 लोकसभा चुनाव में फिर से बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. आजतक एक्सिस (AAJ Tak-Axis) के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 6-7 सीटें और कांग्रेस को एक सीट (चांदनी चौक) मिलने का अनुमान है. दिल्ली से सटे हरियाणा में बीजेपी को 6 से 8 और कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिलने की उम्मीद है. हालांकि पिछली बार बीजेपी ने राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.