/financial-express-hindi/media/media_files/a8ABcn8zXswLEreeGE0a.jpg)
Exit Poll Results 2024 Live: कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Photo: ANI)
Poll of Exit Polls : PM Narendra Modi's return predicted: एग्जिट पोल्स पर भरोसा करें तो देश में एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी तय नजर आ रही है. यह संकेत अलग-अलग एग्जिट पोल के रुझानों को मिलाकर निकाले गए एवरेज से मिल रहे हैं. देश में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर का मतदान खत्म होने के कुछ ही देर बाद तमाम एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं. इन एग्जिट पोल के रुझानों से बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है.
Exit Poll 2024 : क्या बता रहे हैं अलग-अलग सर्वेक्षण
रिपब्लिक मैट्रिक के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 353 से 368 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन को महज 118 से 135 सीटें मिलने के आसार हैं. अन्य के खाते में 118 से 135 सीटें जाती दिख रही हैं. इंडिया न्यूज डी-डायनमिक्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 359, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. वहीं, रिपब्लिक पी-मार्क के मुताबिक एनडीए को 359, इंडिया को 154 और अन्य को 30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं जन की बात के सर्वे में एनडीए को 362 से 392, इंडिया गठबंधन को 141 से 161 और अन्य को 10 से 20 सीटें मिल सकती हैं.
एग्जिट पोल का एवजरेज निकालकर देखें, तो इससे संकेत मिलता है कि एनडीए को 367 सीटें मिल सकती हैं, जिसमें बीजेपी को अकेले दम पर 327 सीटें मिलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक को 143 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है, जबकि कांग्रेस को इस बार 52 सीटें मिलने का अनुमान 6 एग्जिट पोल के एवरेज से सामने आ रहा है. एनडीए को सबसे ज्यादा 362 से 392 सीटें मिलने का अनुमान जन की बात के एग्जिट पोल में लगाया गया है. इस एग्जिट पोल में विपक्षी खेमे को 141-161 सीटें मिलने का संकेत दिया गया है.
इसके बाद एनडीए को सबसे ज्यादा 371 सीटें इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स के सर्वे ने दी हैं. इस एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एनडीए को सबसे कम सीटें दैनिक भास्कर के सर्वे में दी गई हैं. इस एग्जिट पोल ने एनडीए को 281 से 350 सीटें दी हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक को 145 से 201 तक सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान जाहिर किया है.