scorecardresearch

Farmers Protest Live Updates: पंजाब-हरियाणा बार्डर पर मची भगदड़, दिल्ली जा रहे किसानों पर पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

किसान संगठनों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से 'दिल्ली चलो' मार्च मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शुरू किया. भारी सुरक्षा के बीच किसान पंजाब-हरियाणा सीमा की ओर बढ़ रहे हैं.

किसान संगठनों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से 'दिल्ली चलो' मार्च मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शुरू किया. भारी सुरक्षा के बीच किसान पंजाब-हरियाणा सीमा की ओर बढ़ रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Farmers Protest

किसान यूनियन के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच दूसरे दौर की बैठक में कोई समाधान नहीं निकलने के बाद किसानों ने दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखने का फैसला किया. (Image: ANI)

Delhi Farmers Protest ‘Dilli Chalo’ March Live Updates: किसान संगठनों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से 'दिल्ली चलो' मार्च मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शुरू किया. भारी सुरक्षा के बीच किसान पंजाब-हरियाणा सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. कल शाम किसान यूनियन के नेताओं और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के बीच दूसरे दौर की महत्वपूर्ण बैठक गतिरोध में समाप्त हुई. बैठक में कोई समाधान न निकलने के बाद किसान नेताओं ने दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखने का फैसला किया.

किसानों को रोकने के लिए किए गए हैं इंतजाम

एक दिन पहले, किसानों के मार्च के मद्देनजर हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद और बार्डर को सील करने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. इसके अलावा दिल्ली के गाज़ीपुर, सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने दिल्ली के इन बार्डर इलाकों में बैरिकेड्स भी लगाए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमा स्थलों पर बाहरी जिलों के डीसीपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किए गए हैं.

Advertisment

Also Read : SSY: सुकन्या समृद्धि योजना से पाएं 70 लाख रुपये, वो भी पूरी तरह टैक्स-फ्री!

किसान संगठनों के दिल्ली चलो मार्च से जुड़े पल-पल के जरूरी अपडेट यहां इस ब्लॉग के जरिए आपको मिलते रहेंगे.

  • Feb 13, 2024 15:16 IST

    किसानों ने उखाड़ फेंका फ्लाईओवर सेफ्टी बैरियर

    दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू बार्डर पर फ्लाईओवर की सुरक्षा के लिए लगे सेफ्टी बैरियर उखाड़ फेंका.

     



  • Feb 13, 2024 15:13 IST

    फ्लाईओवर से किसानों ने फेकें पुलिस के बैरिकेड

    अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने पंजाब-हरियाणा शंभू बार्डर पर फ्लाईओवर से पुलिस के बैरिकेड नीचे फेंकते नजर आए. वीडियो देखें



  • Feb 13, 2024 15:08 IST

    किसानों ने हटाए सीमेंट बैरिकेड, वीडियो देखें

    हरियाणा-पंजाब शंभू बार्डर पार करने की कोशिश करते हुए किसानों ने सीमेंट के बैरिकेड हटाते नजर आए. यहां वीडियो देखें.



  • Feb 13, 2024 15:05 IST

    समाधान निकलते तक जारी रहेगा प्रोटेस्ट: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी

    पंजाब हरियाणा शंभू बार्डर पर करीब 10,000 लोग हैं. पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान बार्डर पर शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस हम किसानों पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले बरसा रही है. उनका कहना है कि दिल्ली चलो मार्च तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हम किसानों की मांगों पर सहमत नहीं हो जाती.



  • Feb 13, 2024 14:59 IST

    बहादुरगढ़ में न करें प्रोटस्ट, किसानों से औद्योगिक संगठनों की अपील

    बिजनेस प्रभावित न हो उसके लिए कुछ औद्योगिक संगठनों किसानों से अपील कर रहे है. कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज जिला झज्जर के सदस्यों ने किसानों से अपना विरोध प्रदर्शन औद्योगिक हब बहादुरगढ़ में न करने का आग्रह किया है.



  • Feb 13, 2024 14:11 IST

    सरकार को किसानों के साथ बातचीत कर निकालना चाहिए समाधान: नरेश टिकैत

    किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और किसानों को सम्मान देना चाहिए. टिकैत ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे के बारे में सोचना चाहिए और इसे हल करने का प्रयास करना चाहिए.



  • Feb 13, 2024 14:06 IST

    दिल्ली कूच कर रहे किसानों को किसान संयुक्त मोर्चा का समर्थन: राकेश टिकैत

    दिल्ली कूच कर रहे किसानों को किसान संयुक्त मोर्चा के राकेश टिकैत ने समर्थन देने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि आगामी 16 फरवरी को किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से "भारत बंद" काल है.



  • Feb 13, 2024 12:56 IST

    Farmers Protest: टिकरी बार्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वीडियो देखें

    मंगलवार को दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो में यहां झलक देखें



  • Feb 13, 2024 12:51 IST

    दिल्ली सरकार ने खारिज किया केंद्र सरकार का प्रस्ताव, कहा- किसानों को गिरफ्तार करना गलत

    दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जिसमें राष्ट्रीय राजधानी स्थित बवाना स्टेडियम को जेल में तब्दील किया जाना था. दिल्ली की ओर कूच क रहे किसानों को देखते हुए स्टेडियम को केंद्र सरकार ने अस्थायी जेल बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की सरकार के सामने प्रस्ताव रखा था. केंद्र के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि किसानों की मांग जायज है. शांतिपूर्ण विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. इसलिए किसानों को गिरफ्तार करना गलत है."



  • Feb 13, 2024 12:44 IST

    कांग्रेस ने सरकार के नियत पर उठाया सवाल

    दिल्ली की और कूच कर रहे किसानों के मार्च को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मौजूदा केंद्र की सरकार पर सवाल खड़े किए. दिल्ली चलो मार्च पर उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि किसानों के साथ बातचीत चल रही है. इस दौरान किसान नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल बंद किए जा रहे हैं.पवन खेड़ा ने कहा कि ये कैसा आश्वासन और मुलाकात है? कि केंद्र सरकार को पिछले दो साल से समझ नहीं आया कि किसानों को क्या चाहिए?



  • Feb 13, 2024 12:35 IST

    किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर लगाए गए हैं लोहे की कीलें और कंटीले तार

    पंजाब के किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. उन्हें रौकने के लिए हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सड़कों पर कंक्रीट स्लैब, लोहे की कीलें, बैरिकेड, कंटीले तार, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं.



  • Feb 13, 2024 12:31 IST

    नोएडा से दिल्ली जाने वाली रोड पर लगी वाहनों की लंबी कतारें

    नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाली दिल्ली नोएडा दिल्ली रोड (DND road) पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं. राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी बार्डर पर सुरक्षा के कड़े किए गए और बार्डर पर बैरिकेड लगाए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस और जवान भी तैनात हैं.



  • Feb 13, 2024 12:12 IST

    दिल्ला कूच कर रहे किसानों पर पुलिस ने बरसाए आसू गैस

    दिल्ली चलो मार्च का नेतृत्व कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पंजाब-हरियाणा बार्डर पर पुलिस ने आंसू गैस के गौले दागे. वीडियो में देखें



  • Feb 13, 2024 11:59 IST

    'दिल्ली चलो' मार्च शुरू होते ही हरियाणा पुलिस ने उठाए सख्त कदम

    भारी सुरक्षा के बीच किसान यूनियनों द्वारा 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने के तुरंत बाद हरियाणा पुलिस ने पंजाब-हरियाणा (शंभु) बार्डर पर कई किसानों को हिरासत में लिया और उनके वाहनों को जब्त कर लिया. कल शाम किसान यूनियन नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के बीच दूसरे दौर की महत्वपूर्ण बैठक गतिरोध में समाप्त होने के बाद, कोई आम सहमति नजर नहीं आने के बाद किसान नेताओं ने दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखने का फैसला किया.



  • Feb 13, 2024 11:55 IST

    दिल्ली के बार्डर पर लगाए गए हैं बैरिकेड

    मंगलवार को किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले, टिकरी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए हैं; पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.



  • Feb 13, 2024 11:52 IST

    दिल्ली में बार्डर पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, वीडियो देखें

    मंगलवार को दिल्ली चलो मार्च के लिए किसानों के आह्वान से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिंघू बार्डर पर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई.



  • Feb 13, 2024 11:37 IST

    मार्च से पहले नोएडा के चारों ओर लगाए गए बैरिकेड्स, हजारों पुलिस तैनात

    दिल्ली-नोएडा सीमा पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. मंगलवार को किसानों के मार्च से पहले चिल्ला बार्डर (Chilla) और अन्य सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात की गई है.



  • Feb 13, 2024 11:26 IST

    Farmers Protest: फतेहगढ़ साहिब से किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू

    फतेहगढ़ साहिब से किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों के नेतृत्व में वाहनों के एक काफिले ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया, इसके साथ ही शंभू बार्डर (Shambhu border) पर किसान की भीड़ उमड़ने लगी है.

    My alt text
    शंभू बार्डर पर किसानों की भीड़ उमड़ने लगी है.

     



Farmer Protests