/financial-express-hindi/media/media_files/0jXilTNHKN4YQMHaobXX.jpg)
किसान यूनियन के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच दूसरे दौर की बैठक में कोई समाधान नहीं निकलने के बाद किसानों ने दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखने का फैसला किया. (Image: ANI)
Delhi Farmers Protest ‘Dilli Chalo’ March Live Updates: किसान संगठनों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से 'दिल्ली चलो' मार्च मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शुरू किया. भारी सुरक्षा के बीच किसान पंजाब-हरियाणा सीमा की ओर बढ़ रहे हैं. कल शाम किसान यूनियन के नेताओं और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के बीच दूसरे दौर की महत्वपूर्ण बैठक गतिरोध में समाप्त हुई. बैठक में कोई समाधान न निकलने के बाद किसान नेताओं ने दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखने का फैसला किया.
किसानों को रोकने के लिए किए गए हैं इंतजाम
एक दिन पहले, किसानों के मार्च के मद्देनजर हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद और बार्डर को सील करने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. इसके अलावा दिल्ली के गाज़ीपुर, सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने दिल्ली के इन बार्डर इलाकों में बैरिकेड्स भी लगाए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमा स्थलों पर बाहरी जिलों के डीसीपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किए गए हैं.
Also Read : SSY: सुकन्या समृद्धि योजना से पाएं 70 लाख रुपये, वो भी पूरी तरह टैक्स-फ्री!
किसान संगठनों के दिल्ली चलो मार्च से जुड़े पल-पल के जरूरी अपडेट यहां इस ब्लॉग के जरिए आपको मिलते रहेंगे.
- Feb 13, 2024 15:16 IST
किसानों ने उखाड़ फेंका फ्लाईओवर सेफ्टी बैरियर
दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने हरियाणा-पंजाब शंभू बार्डर पर फ्लाईओवर की सुरक्षा के लिए लगे सेफ्टी बैरियर उखाड़ फेंका.
#WATCH | Protesting farmers vandalise flyover safety barriers at the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/vPJZrFE0T0
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 15:13 IST
फ्लाईओवर से किसानों ने फेकें पुलिस के बैरिकेड
अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों ने पंजाब-हरियाणा शंभू बार्डर पर फ्लाईओवर से पुलिस के बैरिकेड नीचे फेंकते नजर आए. वीडियो देखें
#WATCH | Protesting farmers throw police barricade down from the flyover at Shambhu on the Punjab-Haryana border as they march towards Delhi to press for their demands. pic.twitter.com/oI0ouWwlCj
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 15:08 IST
किसानों ने हटाए सीमेंट बैरिकेड, वीडियो देखें
हरियाणा-पंजाब शंभू बार्डर पार करने की कोशिश करते हुए किसानों ने सीमेंट के बैरिकेड हटाते नजर आए. यहां वीडियो देखें.
#WATCH | Protesting farmers forcibly remove the cement barricade as they try to cross over the Haryana-Punjab Shambhu border. pic.twitter.com/yR5rxQDrJW
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 15:05 IST
समाधान निकलते तक जारी रहेगा प्रोटेस्ट: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी
पंजाब हरियाणा शंभू बार्डर पर करीब 10,000 लोग हैं. पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान बार्डर पर शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस हम किसानों पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले बरसा रही है. उनका कहना है कि दिल्ली चलो मार्च तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हम किसानों की मांगों पर सहमत नहीं हो जाती.
#WATCH | Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee General Secretary Sarwan Singh Pandher says "...Around 10,000 people are here at the Shambhu border. The farmers are maintaining a peaceful situation here and tear gas is being used against us through drones. (Protest) will… pic.twitter.com/cMMR9tWEsr
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 14:59 IST
बहादुरगढ़ में न करें प्रोटस्ट, किसानों से औद्योगिक संगठनों की अपील
बिजनेस प्रभावित न हो उसके लिए कुछ औद्योगिक संगठनों किसानों से अपील कर रहे है. कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज जिला झज्जर के सदस्यों ने किसानों से अपना विरोध प्रदर्शन औद्योगिक हब बहादुरगढ़ में न करने का आग्रह किया है.
#WATCH | Members of Confederation of Bahadurgarh Industries-District Jhajjhar urge farmers not to hold their protest in industrial hub Bahadurgarh to ensure minimum impact on their business #Haryanapic.twitter.com/5IVw2fYEr1
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 14:11 IST
सरकार को किसानों के साथ बातचीत कर निकालना चाहिए समाधान: नरेश टिकैत
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और किसानों को सम्मान देना चाहिए. टिकैत ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे के बारे में सोचना चाहिए और इसे हल करने का प्रयास करना चाहिए.
#WATCH | On farmers' 'Delhi Chalo' march, farmer leader Naresh Tikait says "Protests are underway in the entire country...The government should sit with us and hold discussions and give respect to the farmers. Government should think about this issue and try to solve this..." pic.twitter.com/2itfTQ6AlR
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 14:06 IST
दिल्ली कूच कर रहे किसानों को किसान संयुक्त मोर्चा का समर्थन: राकेश टिकैत
दिल्ली कूच कर रहे किसानों को किसान संयुक्त मोर्चा के राकेश टिकैत ने समर्थन देने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि आगामी 16 फरवरी को किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से "भारत बंद" काल है.
#WATCH | On farmers' 'Delhi chalo' protest, farmer leader Rakesh Tikait says, "MSP guarantee law and Swaminathan Committee report, Electricity amendment bill and debt waiver are the issues of the farmers across the country. There are several farmer unions and they have different… pic.twitter.com/UCcVGDsRPo
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 12:56 IST
Farmers Protest: टिकरी बार्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वीडियो देखें
मंगलवार को दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वीडियो में यहां झलक देखें
#WATCH | Security heightened at Tikri Border in view of the march declared by farmers towards the national capital today. pic.twitter.com/FRv0CqJMob
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 12:51 IST
दिल्ली सरकार ने खारिज किया केंद्र सरकार का प्रस्ताव, कहा- किसानों को गिरफ्तार करना गलत
दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जिसमें राष्ट्रीय राजधानी स्थित बवाना स्टेडियम को जेल में तब्दील किया जाना था. दिल्ली की ओर कूच क रहे किसानों को देखते हुए स्टेडियम को केंद्र सरकार ने अस्थायी जेल बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की सरकार के सामने प्रस्ताव रखा था. केंद्र के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि किसानों की मांग जायज है. शांतिपूर्ण विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. इसलिए किसानों को गिरफ्तार करना गलत है."
Delhi Government rejects the central government's proposal to convert Bawana Stadium into a jail in view of the farmers' march to Delhi today.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
On the Centre's proposal, Delhi Government Home Minister Kailash Gehlot says "The demands of the farmers are genuine. It is the… pic.twitter.com/dxjvYTrKbq - Feb 13, 2024 12:44 IST
कांग्रेस ने सरकार के नियत पर उठाया सवाल
दिल्ली की और कूच कर रहे किसानों के मार्च को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मौजूदा केंद्र की सरकार पर सवाल खड़े किए. दिल्ली चलो मार्च पर उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि किसानों के साथ बातचीत चल रही है. इस दौरान किसान नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल बंद किए जा रहे हैं.पवन खेड़ा ने कहा कि ये कैसा आश्वासन और मुलाकात है? कि केंद्र सरकार को पिछले दो साल से समझ नहीं आया कि किसानों को क्या चाहिए?
#WATCH | Delhi: On the farmers' march, Congress leader Pawan Khera says, "... During the talks, 'X' handles of farmer leaders are being closed, what kind of assurance and meeting is this?.. In two years, you (central govt) did not understand what the farmers needed?" pic.twitter.com/f6AEnr76jJ
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 12:35 IST
किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर लगाए गए हैं लोहे की कीलें और कंटीले तार
पंजाब के किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. उन्हें रौकने के लिए हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सड़कों पर कंक्रीट स्लैब, लोहे की कीलें, बैरिकेड, कंटीले तार, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं.
#WATCH | Concrete slabs, iron nails, barricades, barbed wires, police and paramilitary personnel deployed at Kurukshetra in Haryana as Punjab farmers are on their way to Delhi pic.twitter.com/1UnfmH99t5
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 12:31 IST
नोएडा से दिल्ली जाने वाली रोड पर लगी वाहनों की लंबी कतारें
नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाली दिल्ली नोएडा दिल्ली रोड (DND road) पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं. राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी बार्डर पर सुरक्षा के कड़े किए गए और बार्डर पर बैरिकेड लगाए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस और जवान भी तैनात हैं.
#WATCH | Heavy vehicular traffic from Noida towards Delhi on the Delhi-Noida-Delhi (DND) road, as Delhi borders are heavily guarded and barricaded to prevent protesting farmers from entering the national capital pic.twitter.com/qcOPzpejDQ
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 12:12 IST
दिल्ला कूच कर रहे किसानों पर पुलिस ने बरसाए आसू गैस
दिल्ली चलो मार्च का नेतृत्व कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पंजाब-हरियाणा बार्डर पर पुलिस ने आंसू गैस के गौले दागे. वीडियो में देखें
#WATCH | Police fire tear gas to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border. pic.twitter.com/LNpKPqdTR4
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 11:59 IST
'दिल्ली चलो' मार्च शुरू होते ही हरियाणा पुलिस ने उठाए सख्त कदम
भारी सुरक्षा के बीच किसान यूनियनों द्वारा 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने के तुरंत बाद हरियाणा पुलिस ने पंजाब-हरियाणा (शंभु) बार्डर पर कई किसानों को हिरासत में लिया और उनके वाहनों को जब्त कर लिया. कल शाम किसान यूनियन नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा के बीच दूसरे दौर की महत्वपूर्ण बैठक गतिरोध में समाप्त होने के बाद, कोई आम सहमति नजर नहीं आने के बाद किसान नेताओं ने दिल्ली की ओर अपना मार्च जारी रखने का फैसला किया.
#WATCH | Protesting farmers in large numbers at Punjab-Haryana Shambu border to move towards Delhi to press for their various demands pic.twitter.com/V0DKAfaUgV
— ANI (@ANI) February 13, 2024 - Feb 13, 2024 11:55 IST
दिल्ली के बार्डर पर लगाए गए हैं बैरिकेड
मंगलवार को किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले, टिकरी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए हैं; पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.
#WATCH | Barricades being put up by Police at Tikri border, ahead of the farmers' call of 'Delhi Chalo' protest; Section 144 has been imposed in the entire Delhi pic.twitter.com/KXozzibgDk
— ANI (@ANI) February 12, 2024 - Feb 13, 2024 11:52 IST
दिल्ली में बार्डर पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, वीडियो देखें
मंगलवार को दिल्ली चलो मार्च के लिए किसानों के आह्वान से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिंघू बार्डर पर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई.
#WATCH | Drone visuals from the Singhu border in Delhi where security arrangements have been stepped up by police ahead of the farmers' call for march to Delhi on 13th February. pic.twitter.com/RWJsU8q25S
— ANI (@ANI) February 12, 2024 - Feb 13, 2024 11:37 IST
मार्च से पहले नोएडा के चारों ओर लगाए गए बैरिकेड्स, हजारों पुलिस तैनात
दिल्ली-नोएडा सीमा पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. मंगलवार को किसानों के मार्च से पहले चिल्ला बार्डर (Chilla) और अन्य सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात की गई है.
- Feb 13, 2024 11:26 IST
Farmers Protest: फतेहगढ़ साहिब से किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू
फतेहगढ़ साहिब से किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों के नेतृत्व में वाहनों के एक काफिले ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया, इसके साथ ही शंभू बार्डर (Shambhu border) पर किसान की भीड़ उमड़ने लगी है.
शंभू बार्डर पर किसानों की भीड़ उमड़ने लगी है.