/financial-express-hindi/media/media_files/jOZ8ZkaaZo18dHFfEa4u.jpg)
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर यूपी की झांकी में राम लला नजर आए. (Here All Image: Youtube/Narendra Modi)
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान तीनों सेनाओं की परेड हुई. इस बार गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने हिस्सा लिया. राष्ट्रपति मैंक्रो भारत के 2 दिवसीय दौरे पर आए हैं. पहले राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई, फिर सेना की परेड और राज्यों की झांकियां निकाली गईं. गणतंत्र दिवस परेड में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 16 और केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की नौ झांकियां शामिल हुईं. जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां शामिल हुईं उनमें अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, गुजरात, मेघालय, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना शामिल रहे.
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर यूपी की झांकी में राम लला नजर आए तो मणिपुर की झाकी में राज्य की राजधानी इंफाल (Imphal) में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया का एकमात्र बाजार ‘मदर मार्केट’ की झलक दिखी. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई सभी झाकियां यहां देखें.
अरुणाचल प्रदेश की झाकी
बुगुन कम्युनिटी रिजर्व - विकसित भारत पर आधारित है.
हरियाणा की झाकी
हरियाणा की ओर से कर्तव्य पथ पर इस बार 'मेरा परिवार मेरी पहचान' पर आधारित झाकी देखने को मिली.
मणिपुर की झाकी
मणिपुर की ओर से थंबल गी लांगला- लोटस थ्रेड (Thambal Gi Langla Lotus Threads) पर आधारित झाकी पेश की गई. मणिपुर का इमा कैथल बाजार 500 साल पुराना बाजार जो महिलाओं द्वारा संचालित की जाती है.
मध्य प्रदेश की झाकी
मध्य प्रदेश की ओर से सेल्फ रेलीएंट वोमेन मंत्र ऑफ विकास पर आधारित है.
ओडिशा की झाकी
मध्य प्रदेश की ओर से वोमेन इंपावरमेंट इन विकसित भारत पर आधारित झाकी पेश की गई.
छत्तीसगढ़ की झाकी
मध्य प्रदेश की ओर से आदिम जनसंसद ऑफ बस्टर मुरिया दरबार पर आधारित झाकी पेश की गई.
राजस्थान की झाकी
मध्य प्रदेश की ओर से विकसित भारत में - पधारो म्हारे देश पर आधारित झाकी पेश की गई. झाकी में पधारो म्हारे देश के संदेश को लेकर दर्शाया गया है.
महाराष्ट्र की झाकी
महाराष्ट्र की झाकी इंस्पिरेशन फॉर इंडियन डेमोक्रेसी- छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित है. इस झाकी में छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें वर्ष राज्याभिषेक दिवस को दर्शाया गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष मुख्यरूप से अन्याय और शोषण के खिलाफ था.
आंध्र प्रदेश की झाकी
राज्य की झाकी ट्रांसफार्मिंग स्कूल एजुकेशन (मीडयम) इन आंध्र प्रदेश मेकिंग स्टूडेंट्स ग्लोबली कंपीटीटिव आधारित रही.
लद्दाख की झाकी
लद्दाख की झाकी विकसित भारत - एंपावरिंग वोमेन थ्रू एंप्लायमेंट इन लद्दाख जर्नी पर आधारित रही.
तमिलनाडु की झाकी
कुडवलई सिस्टम इन एसीएंट तमिलनाडु (Kudavolai system in Ancient Tamilnadu) पर आधारित है. इस झाकी में मिट्टी के बर्तन में मतपत्र डालकर चुनाव किए जाने की प्राचीन परंपरा को दर्शाया गया है.
गुजरात की झाकी
गुजरात के सीमा पर्यटन की वैश्विक पहचान धोरडो (Dhordo) पर आधारित है. इस झाकी में गुजरात के कच्छ की संस्कृति को दिखाया गया है. जिसमें कच्ची घर भूंगा, स्थानीय हस्तशिल्प और रोगन कला सम्मिलित है. झाकी में कच्छ गांव की दृश्यावली बताती है कि क्यूं गुजरात आज भी विश्व पर्यटन की नई पहचान है.
मेघालय की झाकी
मेघालय की झाकी (Meghalaya's Flourishing Torism) फ्लोरीशींग टूरिज्म पर आधारित है.
झारखंड की झाकी
राज्य की झाकी झारखंड के टसर सिल्क पर आधारित है. इस झाकी में आदिवासी महिलाओं द्वारा प्रमुख रूप से कोसा और वन्या सिल्क के निर्माण और उससे जुड़ी कारीगरी को दर्शाया गया है.
उत्तर प्रेदश की झाकी
उत्तर प्रदेश की मनोरम झाकी अयोध्या धाम पर आधारित है. हाल ही में भव्य श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में संपन्न हुए राम लला या बालक राम के प्राण प्रतिष्ठा (राम मंदिर उद्घाटन समारोह) को झाकी अग्र भाग में दिखाया गया है. साथ ही यूपी के समग्र विकास जिसमें जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नोएडा में सबसे बड़े मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्टरी इन सभी को झाकी में दिखाया गया है.
तेलंगाना की झाकी
तेलंगाना की झाकी में जमीनी स्तर पर जनतंत्र तेलंगाना की आजादी आंदोलन के योद्धा और उनके परंपरा को बखूबी दर्शाया गया है.
इसरो की झाकी
इसरो की झाकी में चद्रयान 3 मिशन की सफलता को दर्शाया गया है. चांद पर साउथ पोल के नजदीक चद्रयान 3 को लैंड कराया गया है.
CSIR की झाकी
अगली झाकी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की है. इस झाकी में विकसित भारत थीम पर आधारित पर्पल रिवोल्यूशन को दिखाया गया है.
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्घोगिकी मंत्रालय की झाकी
ये झाकी सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर केंद्रित है जिसका देश के स्वास्थ सेवा, लॉजिस्टिक और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है.
जलमार्ग मंत्रालय की झाकी
जलमार्ग मंत्रालय की ये झाकी सागरमाला प्रोजेक्ट पर आधारित है. मंत्रालय द्वारा महिलाओं को अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ नीली अर्थव्यवस्था के संचालक नारी शक्ति को इस झाकी में दर्शाया गया है.
गृह मंत्रालय की झाकी
गृह मंत्रालय की ये झाकी वाइब्रेंट विजेजेज पर आधारित है.
विदेश मंत्रालय की झाकी
विदेश मंत्रालय की ये झाकी G20 समिट की सफलता पर आधारित है.
चुनाव आयोग की झाकी
चुनाव आयोग की झाकी एक सशक्त विवरण का सांगोपान चित्रण कर रही है कि चुनाव प्रकिया लोकतंत्र-एकता का उत्सव है. साथ ही दोहराती है कि मतदाता की पृष्ठभूमि इस चुनाव प्रक्रिया में कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की झाकी
अगली झाकी में लोक निर्माण विभाग की है. CPWD की झाकी सेंट्रल विस्टा, विकसित भारत का प्रतिबिंब है. इस झाकी में नया संसद भवन कर्तव्यपथ नवस्थापित नेता जी सुभाष जी की प्रतिमा को बहुत बखूबी प्रदर्शित किया गया है. नया विकसित कर्तव्य पथ और नया संसद भवन विश्व के मानचित्र पर अमिट छाप छोड़ता है. यह विश्व पटल पर अपनी नई पहचान बनाने और तेजी से विकास करते हुए नए भारत का प्रतिबिंब है.
सस्कृति मंत्रालय की झाकी
संस्कृति की झाकी इस संदेश के साथ कि भारत है लोकतंत्र की जननी. भारत की लोकतंत्र में सदैव आस्था रही है. वैदिक काल में सभा और समितियों की नींव रखी गई थी.