/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/16/fm-nirmala-sitharaman-2025-09-16-09-40-17.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने #MyModiStory के साथ एक वीडियो शेयर किया है. (Image: X/@nsitharamanoffc)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग आमतौर पर मजबूत, निर्णायक और गंभीर नेता के तौर पर जानते हैं. लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने एक्स (X) हैंडल से हैशटैग माय मोदी स्टोरी (#MyModiStory) के साथ एक वीडियो साझा किया. वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी के व्यक्तित्व से जुड़ा अपना अनुभव सुनाया है.
अपने पहले बजट भाषण के बाद के एक्सपीरियंस को याद करते हुए वित्त मंत्री ने कहा - स्पीच पूरी करने के बाद मैं जैसे ही घर पहुंची मेरे फोन का रिंग बज उठा. मैंने स्क्रीन पर देखा डाल तो वह कॉल प्रधानमंत्री का था. कॉल रिसीव करने पर उधर से पीएम मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए सबसे पहले पूछा - आपने अपनी तबीयत का ख्याल क्यों नहीं रखा?” इससे पहले कि मैं कुछ बोल पाती उन्होंने मेरे घर अपने निजी डॉक्टर भेज दिए और उन्हें सभी जरूरी टेस्ट और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हो जाऊं.
कुछ ही दिनों में हम माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का जन्मदिन #SevaPakhwada2025 के रूप में मनाएँगे। अपने अनुभव के आधार पर मैं याद करती हूँ कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी जी में एक ऐसे मज़बूत नेता को देखा है, जो उतने ही संवेदनशील और करुणामय भी हैं।
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) September 15, 2025
मेरे पहले बजट भाषण का दिन मैं… https://t.co/DSpqP6467m
पीएम मोदी के व्यक्तित्व से वित्त मंत्री काफी प्रभावित हुई. उन्होंने पाया कि समय के साथ प्रधानमंत्री का स्वभाव और लोगों को लेकर उनकी चिंता कम नहीं हुई. आज भी, समय-समय पर, वह मुझे याद दिलाते हैं: "क्या आप अपना ख्याल रख रही हैं? आप कैसी हैं?" वित्त मंत्री आगे कहती हैं कि ऐसे व्यक्ति के लिए जो राष्ट्र का नेतृत्व करता है, जो देश की हर एक जिम्मेदारी को निभाता है, अपने सहयोगियों की भलाई के बारे में याद रखना और चिंता करना असाधारण बात है."
Also read : ITR Late Filing : 16 सितंबर तक भी नहीं भर पाए आटीआर तो आपको क्या करना चाहिए, फुल गाइड
वित्त मंत्री ने कहा - "लोग प्रधानमंत्री मोदी को एक मजबूत, गंभीर और दृढ़ नेता के रूप में देखते हैं, और वास्तविकता में वह सब सच है. लेकिन मैंने उनका दूसरा रूप भी देखा है. वह कोमल, विचारशील और मानवीय है. दृढ़ता और करुणा का वह संयोजन ही उन्हें औरो से अलग बनाता है."
वित्त मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बेहद करीब है. कल यानी बुधवार 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो जाएंगे. जन्मदिन के खास अवसर पर देश में सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada 2025) की शुरूआत हो रही है.