/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/roWgFHgVIVV6bxfaOE4B.jpg)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला 89 साल के थे. (Image: Express Archives)
Om Prakash Chautala Death News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनोले) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित आवास पर निधन हो गया. वह 89 साल के थे. पार्टी प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ओम प्रकाश चौटाला का निधन कार्डियेक अरेस्ट की वजह से हुआ है. चौटाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
शुक्रवार को एक्स पर किए पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. प्रदेश की राजनीति में वे सालों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति उन्होंने अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति। pic.twitter.com/QXh74przOI
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2024
चौटाला पांच बार हरियाणा सीएम पद पर हुए थे काबिज
भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के पुत्र ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के सातवें मुख्यमंत्री रहे. उनका जन्म एक जनवरी 1935 को सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था. वह एक नहीं बल्कि पांच बार हरियाणा के सीएम बने हैं.
ओम प्रकाश चौटाला को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 5 अक्टूबर को देखा गया था. वह सिरसा के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे थे. चौटाला बतौर सीएम 1989 में पहली बार राज्य की कमान संभाली थी. वह इस पद पर साल 1990 तक बने रहे. इसके बाद 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी. चौटाला को फिर पांच दिन बाद ही अपना इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद 22 अप्रैल 1991 को सीएम की कुर्सी संभाली. लेकिन महज दो हफ्ते के बाद ही केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया. 24 जुलाई 1999 को उन्होंने चौथी बार सीएम की कुर्सी संभाली थी. दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी और दो मार्च 2000 को उन्होंने पांचवी बार सीएम का पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.
ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेह लता का अगस्त 2019 में निधन हो गया था. चौटाला की तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें अभय सिंह चौटाला और अजय सिंह चौटाला शामिल हैं. अभय सिंह चौटाला हरियाणा के एलेनाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं. हरियाणा विधानसभा में वह मार्च 2019 से अक्टूबर 2014 तक विपक्ष के नेता भी रहे हैं. ओम प्रकाश चौटाला के परपोते दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी के नेता हैं और वह पिछली भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. दुष्यंत चौटाला हिसार सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य भी रहे चुके हैं.