scorecardresearch

INDIA ब्लॉक ने बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट में रह चुके हैं जज

B Sudershan Reddy: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बी सुदर्शन रेड्डी को इंडिया ब्लॉक का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया जबकि एक दिन पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को नामित किया.

B Sudershan Reddy: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बी सुदर्शन रेड्डी को इंडिया ब्लॉक का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया जबकि एक दिन पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को नामित किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Former Supreme Court Judge B Sudershan Reddy, b sudershan reddy, sudershan reddy, justice b sudershan reddy, sudarshan reddy judge, justice sudershan reddy, b. sudershan reddy

पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार. (Source: Supreme Court)

Former Supreme Court Judge B Sudershan Reddy to be INDIA bloc candidate for Vice Presidential election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक का उम्मीदवार बनाया गया है. यह घोषणा NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को नामित करने के एक दिन बाद हुई.

मंगलवार को इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. यह घोषणा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक बैठक के बाद की गई, जिसमें साझा उम्मीदवार के विकल्प पर विचार-विमर्श किया गया.

Advertisment

Also read : PMVBRY: पीएम रोजगार योजना की वेबसाइट हुई लॉन्च, इन्हें मिलेंगे 15,000 रुपये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

B. Sudershan Reddy: कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी?

बी सुदर्शन रेड्डी एक पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज हैं. उनका जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ. उन्होंने 1971 में हैदराबाद से एडवोकेट के रूप में काम शुरू किया और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में रिट और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की. वे 1988-90 में हाई कोर्ट में सरकारी वकील और 1990 में केंद्रीय सरकार के एडिशनल स्टैंडिंग काउंसल भी रहे. उन्होंने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के लिए लीगल एडवाइजर और स्टैंडिंग काउंसल के रूप में भी काम किया.

सुदर्शन रेड्डी को 2 मई 1995 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का परमानेंट जज नियुक्त किया गया. 5 दिसंबर 2005 को वे गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने और 12 जनवरी 2007 को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के जज नियुक्त हुए. वे 8 जुलाई 2011 को रिटायर्ड हुए. अब विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. 

C P Radhakrishnan: एनडीए ने सी पी राधाकृष्णन को बनाया है अपना उम्मीदवार

वहीं, भाजपा के नेतृ्त्व वाली एनडीए ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया. राधाकृष्णन पार्टी की तमिलनाडु यूनिट के पूर्व अध्यक्ष और RSS के वरिष्ठ नेता हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खड़गे समेत विपक्षी नेताओं से संपर्क कर सर्वसम्मति से निर्णय लेने का समर्थन मांगा था. यह विचार-विमर्श 9 सितंबर के चुनाव की पृष्ठभूमि में हुआ है, जो पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों के हवाले से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद आवश्यक हो गया. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है.

पिछली बार विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा था, जो धनखड़ से हार गई थीं. इस बार बहुमत का आंकड़ा 394 है और दोनों सदनों की संयुक्त संख्या 786 है.

INDIA Alliance Congress Vice President Election 2022