scorecardresearch

Delhi excise case : आम चुनाव के एलान से ठीक पहले ED की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी कविता गिरफ्तार

ED in Action: PMLA कानून के तहत गिरफ्तारी से पहले हैदराबाद में के कविता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने 4 घंटे तक चलाया सर्च ऑपरेशन.

ED in Action: PMLA कानून के तहत गिरफ्तारी से पहले हैदराबाद में के कविता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने 4 घंटे तक चलाया सर्च ऑपरेशन.

author-image
Viplav Rahi
New Update
K Kavitha arrested, ED, Delhi excise case, BRS leader, Former Telangana CM, K Chandrashekar Rao’s daughter, Hyderabad, Income Tax Department, के कविता गिरफ्तार, ईडी, दिल्ली आबकारी मामला, बीआरएस नेता, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री, के चंद्रशेखर राव की बेटी, हैदराबाद, आयकर विभाग

केंद्र सरकार की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. (Video screengrab/ Express)

Big Action by ED before Lok Sabha Election Announcement: देश में अगले लोकसभा आम चुनाव के संभावित एलान से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने तेलंगाना में बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना के प्रमुख विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है. के कविता बीआरएस की विधान परिषद सदस्य (MLC) भी हैं. उनकी गिरफ्तारी दिल्ली के कथित एक्साइज घोटाले से जुड़े केस के सिलसिले में की गई है, जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के एलान से ठीक पहले की गई इस गिरफ्तारी पर तेलंगाना (Telangana) मे सियासी घमासान मचना तय है. 

दिल्ली से गए ED के अफसरों ने PMLA के तहत किया गिरफ्तार

के कविता की गिरफ्तारी से पहले शुक्रवार को दिल्ली से गई ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों ने हैदराबाद में उनके घर पर करीब 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बाद के कविता को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) जैसे कड़े कानून के तहत गिरफ्तार किया गया. के कविता से पहले देश के एक और प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के दो बड़े नेताओं - दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा पार्टी के पूर्व कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर भी इसी कथित घोटाले के सिलसिले में जेल में बंद हैं. विपक्ष बार-बार आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती है. 

Advertisment

Lok Sabha Poll Schedule: शनिवार को जारी होगा लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा एलान

गिरफ्तारी से पहले क्या-क्या हुआ

बीआरएस नेता की गिरफ्तारी से पहले शुक्रवार को दिन में नयी दिल्ली से दोनों एजेंसियों के कम से कम 10 अधिकारियों की टीम हैदराबाद पहुंची और कविता व उनके पति डी अनिल कुमार की मौजूदगी में उनके घर की करीब 4 घंटे तक तलाशी ली. निजामाबाद विधान परिषद की सदस्य कविता को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही देर बाद उनके भाई और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव और उनके चचेरे भाई टी हरीश राव भी उनके घर पर पहुंच गए और ट्रांजिट वारंट देखने की मांग करने लगे. इस मसले पर दोनों की ईडी अफसरों से काफी बहस भी हुई.

Also Read : CAA के नियमों पर अमल रोकने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, 19 मार्च को होगी सुनवाई

PMLA में गिरफ्तारी पर जमानत मिलना मुश्किल

गिरफ्तारी से जुड़े पंचनामे के अनुसार 'ईडी अधिकारियों ने कविता को अपना परिचय दिया और सर्च वारंट दिखाया... इसके बाद उनके घर पर सिस्टमैटिक सर्च ऑपरेशन चलाया गया..यह तलाशी अभियान दोपहर 1.45 बजे शुरू हुआ और शाम 6.15 बजे समाप्त हुआ. तलाशी के दौरान कविता का बयान भी दर्ज किया गया... इस दौरान पीएमएलए 2002 की धारा 19 के तहत शाम 05.20 बजे के कविता को गिरफ्तार कर लिया गया...कार्रवाई के दौरान 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. PMLA एक ऐसा सख्त कानून है, जिसमें एक बार गिरफ्तारी के बाद किसी भी आरोपी को जमानत मिलने की उम्मीद बेहद कम रहती है. विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसी के जरिए इस कानून के कड़े प्रावधानों का गलत इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए कर रही है. 

Enforcement Directorate Telangana Lok Sabha Elections BRS