/financial-express-hindi/media/media_files/sl5iBq4w8F4BOWSjuVz7.jpg)
यह मुफ्त सेवा सिर्फ माय आधार (myAadhaar) पोर्टल पर उपलब्ध है. (Image: Pixabay)
आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख नजदीक है. अगर आपने अबतक पहचान और पते का प्रमाण यानी एड्रेस फ्रूफ जैसे डिटेल को आधार में नहीं कराया है, तो जल्दी से करा लें. इसके लिए 10 दिन से भी कम समय बचे है. इस बीच आधार अपडेट कराने कि लिए पैसे खर्च नहीं करनें होंगे यानी फ्री में आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 जून है. इस तारीख के बाद पता या पहचान से जुड़े डिटेल अपडेट कराने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. ऐसे में मौके का इस्तेमाल करते हुए लोगों को बिना पैसा खर्च किए समय सीमा से पहले आधार अपडेट करा लेना चाहिए.
यूआईडीएआई (UIDAI) ने पहचान और पते का समर्थन करने वाले फ्री डाक्युमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तारीख 14 जून, 2024 तय की है. यह मुफ्त सेवा सिर्फ माय आधार (myAadhaar) पोर्टल पर उपलब्ध है. डाक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए फीस 50 रुपये है. अगर डाक्युमेंट्स फिजिकल तौर पर जमा किए जाते हैं तो उतनी ही राशि ली जाती है.
आधार बने 10 साल हो गए पूरे, जल्द करा लें अपडेट
UIDAI ने राजमर्रा के कामकाज का आसान, बेहतर सेवा वितरण और सटीक सर्टिफिकेशन को सक्षम करने के लिए आधार कार्ड धारकों से नवीनतम पहचान और पता अपडेट करने का आग्रह किया है. इसलिए, लेटेस्ट पहचान और पते के दस्तावेज जमा करना आधार नंबर धारक के हित में है. पिछले 10 सालों में अबतक अपना आधार अपडेट न कराने वालों के लिए यूआईडीएआई ने कहा है.
इन दस्तावजों की होगी जरूरत
राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र/पते वाला प्रमाण पत्र और भारतीय पासपोर्ट पहचान और पते दोनों के प्रमाण के रूप में काम करते हैं.
पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सेकेंडरी या सीनियर स्कूल की मार्कशीट/फोटोग्राफ युक्त स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र/प्रमाण पत्र - केवल पहचान के प्रमाण के रूप में काम करते हैं.
बिजली/पानी/गैस बिल (पिछले 3 महीने), बैंक/डाकघर की पासबुक, किराया/पट्टा/छुट्टी और लाइसेंस समझौता केवल पते के प्रमाण के रूप में काम करता है.
Also read : NEET UG 2024: एक गलत जवाब से कैसे बढ़ गए 44 नीट टॉपर्स? जानिए पूरा मामला
आधार अपडेट कराने के लिए ऐसे करें अप्लाई
आधार डिटेल को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको क्या करना होगा, इसकी स्टेप बाइ स्टेप जानकारी हम यहां दे रहे हैं:
यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें
‘send OTP’ पर क्लिक करें और अपने लिंक किए गए नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरे.
इसके बाद Update Demographics Data को सेलेक्ट करें.
अगले पेज पर सही विकल्पों का चयन करें और ‘Proceed' पर क्लिक करें.
अगले पेज पर आप जरूरी बदलाव कर सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करें.
दर्ज किए गए विवरणों की जांच करें.
बदलाव के अनुरोध को सबमिट करें.
अगर आपने पता बदलने के लिए अनुरोध किया है, तो अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के जरिए रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ऑफलाइन ऐसे अपडेट कराएं अपना आधार
सबसे पहले इस वेबसाइट shuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं.
अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने के लिए, 'आस-पास केंद्र' टैब पर क्लिक करें.
नजदीकी आधार केंद्र देखने के लिए अपना लोकशन डिटेल दर्ज करें.
अपने पिन कोड क्षेत्र के भीतर आधार केंद्रों का पता लगाने के लिए.
'पिन कोड द्वारा खोजें' टैब पर क्लिक करें.
उस क्षेत्र में आधार केंद्र देखने के लिए अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करें.