/financial-express-hindi/media/post_banners/JgPblAsogg3FCci9Yrg8.jpg)
The experts of the consortium will generate and screen a large and diverse library of chimeric spike proteins to identify highly cross-reactive antigen structures that recall past and possibly future variants. (File)
Booster Dose: देश भर में अब तक 5.10 करोड़ से अधिक कोरोना की बूस्टर डोज लग चुकी है लेकिन 60 साल से कम उम्र के लोगों को इसके लिए चार्ज देना पड़ता है जिसकी वजह से इन्हें बूस्टर डोज कम लगी है. हालांकि अब 18 से 59 साल के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर इसे मुफ्त में लगवा सकेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई को आधिकारिक सूत्रों से बुधवार 13 जुलाई को मिली जानकारी के मुताबिक मुफ्त में बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिनों के एक विशेष अभियान के तहत लगाया जाएगा जिसकी शुरुआत 15 जुलाई को हो सकती है.
'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत चलेगा अभियान
आईसीएमआर और कई इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा की गई स्टडी के मुताबिक दो डोज के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का लेवल कम होने लगता है और बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. ऐसे में आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बूस्टर डोज को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए बिना शुल्क बूस्टर डोज का फैसला लिया गया है. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत यह अभियान चलाया जाएगा.
PM Cares Fund से जुड़ी याचिका में केंद्र को फटकार, हाईकोर्ट ने खारिज किया एक पेज का जवाब
60 से कम उम्र के 1% से भी कम को लगी है बूस्टर डोज
न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अभी तक 18 से 59 साल के 77 करोड़ लोगों में से एक फीसदी से भी कम ने बूस्टर डोज लगवाया है. हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के करीब 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स में से करीब 26 फीसदी लोग बूस्टर लगवा चुके हैं. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज फ्री में लगती है. ऐसे में सरकार ने 60 साल से कम उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगवाने को प्रोत्साहित करने के लिए इसे सरकारी केंद्रों पर फ्री करने का फैसला किया है. तीसरी यानी बूस्टर डोज को छह महीने के अंतराल पर लगवा सकते हैं, पहले यह गैप नौ महीने था.