/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/23/WJAXELH0BbtUbcvTxo21.jpg)
SIP Return : स्कीम शुरू होने पर एसआईपी के जरिए इसमें हर महीने 1500 रुपये निवेश करने वाले अब 3.86 करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं. (Pixabay)
Nippon India Growth Fund Return : अगर आप किसी स्कीम में पैसा लगाते हैं तो कितने रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. 10 गुना, 20 गुना या 50 गुना? लेकिन सोचिए कि अगर कोई स्कीम आपको 400 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दे तो यह कितनी बड़ी डील होगी. आप सोच रहे होंगे कि इतना रिटर्न आखिर कहां मिल सकता है. यह संभव हुआ है और ऐसा कर दिखाया है, निप्पॉन इंडिया एएमसी की स्कीम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) ने. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का लॉन्च के बाद से एसआईपी रिटर्न 23.44 फीसदी सालाना है. वहीं वन टाइम इन्वेस्ट करने वालों को इस स्कीम ने लॉन्च के बाद से 23.21 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.
4 स्टार रेटिंग वाली स्कीम
वैल्यू रिसर्च ने इस फंड को 4 स्टार रेटिंग दी है. जबकि क्रिसिल ने 3 स्टार रेटिंग दी है. यह फंड 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च हुआ था. तबसे अब तक इसने 10 हजार रुपये के निवेश को 42 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया. वहीं मंथली सिर्फ 1500 रुपये SIP के जरिए जमा करने वालों के पास अब करीब 4 करोड़ रुपये का फंड होगा. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के लिए सबसे अच्छा साल 23 मार्च 2020 से 23 मार्च 2021 के बीच रहा. इस दौरान फंड ने 95 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं सबसे बुरा साल 4 अप्रैल 2019 से 3 अप्रैल 2020 के बीच रहा और इस दौरान फंड का रिटर्न माइनस 28 फीसदी रहा.
SIP रिटर्न कैलकुलेट
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड को इसी महीने 29 साल पूरे हो गए हैं. इसमें SIP रिटर्न के आंकड़े भी 29 साल के मौजूद हैं. 29 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को 23.44 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. स्कीम शुरू होने पर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए इसमें हर महीने 1500 रुपये निवेश करने वाले अब 3.86 करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं.
29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.44%
मंथली SIP इन्वेस्टमेंट : 1500 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 5,22,000 रुपये
29 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 3,86,46,246 रुपये
लम्प सम निवेश पर रिटर्न
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च किया गया था. फंड के फैक्ट शाीट के अनुसार लॉन्च के बाद से इसका रिटर्न 23.21 फीसदी सालाना रहा है. इस फंड के लॉन्च होने पर अगर किसी ने इसमें सिर्फ 10,000 रुपये जमा किए तो उसके निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 42,48,363 रुपये हो गई. इस फंड ने साल दर साल लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. यह हर फेज में निवेशकों को हाई रिटर्न देने वाली स्कीम है.
1 साल का रिटर्न : 53.13%
3 साल का रिटर्न : 27.52% सालाना
5 साल का रिटर्न : 31.37% सालाना
7 साल का रिटर्न : 19.98% सालाना
10 साल का रिटर्न : 18.79% सालाना
15 साल का रिटर्न : 17.09% सालाना
20 साल का रिटर्न : 20.92% सालाना
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 23.21% सालाना
टॉप होल्डिंग्स
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड प्रमुख प से फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, टेक्नोलॉफजी, हेल्थकेयर, एनर्जी एंड यूटिलिटीज, रियल एस्टेट औरमटेरियल्स सेक्टर में निवेश करता है. इसकी टॉप होल्डिंग्स कुछ इस तरह से है.....
Cholamandalam Financial
Power Finance
Voltas
Persistent Systems
Fortis Healthcare
Federal Bank
BSE
Prestige Estates
NTPC
Indus Towers
Supreme Industries
स्कीम की कुछ और डिटेल
लॉन्च डेट : 8 अक्टूबर, 1995
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 23.21% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एसेट्स : 35,209 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.57% (30 सितंबर, 2024)
कम से कम लम्प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये
क्या होता है ग्रोथ फंड?
ग्रोथ फंड (Growth Fund) उन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस करता है, जिनमें औसत से अधिक ग्रोथ होती है. जो कंपनियां अपनी इनकम को बढ़ाने, एक्विजीशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस करती हैं. ज्यादातर ग्रोथ फंड अधिक क्षमता वाली कैपिटल एप्रिसिएशन ऑफर करते हैं, हालांकि इनमें रिस्क एवरेज से कुछ अधिक होता है. ग्रोथ फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं. इनमें उन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए जो बाजार का जोखिम लेने का तैयार हों और निवेश का लक्ष्य कम से कम 7 से 10 साल का हो.
(नोट: हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले प्रदर्शन की जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. कोई स्कीम पुराना प्रदर्शन दोहराए, इसकी गारंटी नहीं है. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश करें.)