/financial-express-hindi/media/post_banners/eZ1Ybxmr4XsTuF8dlDgd.jpg)
Gadar-2 and OMG-2 Advance Booking: आज यानी फिल्म रिलीज होने छठे दिन भी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट दोनों फिल्मों के भारी कमाई की उम्मीद जता रहे हैं.
OMG-2 and Gadar-2 6th day collection: 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में गदर-2 और ओएमजी-2 रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि बॉक्स-ऑफिस पर इस टक्कर से OMG-2 को नुकसान हो सकता है. हालांकि आज दोनों फिल्मों की कमाई पर नजर डालें तो बेशक गदर-2 अक्षय कुमार की फिल्म से काफी आगे निकल गई है, लेकिन ओएमजी-2 का प्रदर्शन भी अब तक संतोषजनक रहा है. जहां गदर-2 ने 5 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं ओएमजी-2 भी आने वाले एक-दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. आज यानी फिल्म रिलीज के छठे दिन भी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट दोनों फिल्मों से जबरदस्त कमाई की उम्मीद कर रहे हैं. Sacnilk, के मुताबिक गदर-2 आज 27 करोड़ और OMG-2 8 करोड़ की कमाई कर सकती है.
Gadar-2 6th Day: ऑक्यूपेंसी और कमाई
नी देओल की फिल्म 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. कल ग़दर-2 15 अगस्त को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 15 अगस्त को रिलीज़ के 5वें दिन गदर-2 का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये रहा है. Sacnilk के मुताबिक फिल्म छठे दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 42 करोड़ रुपये की कमाई की. बुधवार, 16 अगस्त 2023 को गदर 2 की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 28.50 प्रतिशत थी. चेन्नई में इसकी ऑक्यूपेंसी सबसे ज्यादा 64 फीसदी रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छठे दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग 446606 टिकटों तक पहुंच गई है.
OMG-2 6th Day: ऑक्यूपेंसी और कमाई
अनुमान है कि छठे दिन ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7-8 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म को काफी सराहा जा रहा है. फिल्म को ए रेटिंग दी गई थी, जिसका निस्संदेह ओएमजी 2 के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ेगा. OMG 2 मूवी ने अब तक भारत में कुल 77.11 करोड़ की कमाई की है. फिल्म लगभग 150 करोड़ के बजट के साथ बनाई गई थी और माना जा रहा है जल्द ही ये इस आंकडें को पार कर लेगी. फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर टक्कर ग़दर-2 से है जिस वजह से इसकी कमाई पर कुछ असर भी पड़ा है. फिल्म ओएमजी 2 दिलचस्प लगती है और इसमें मजबूत कलाकार और कहानी है. फिल्म ऑक्यूपेंसी की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक़ छठे दिन मुंबई में 26 फीसदी, NCR में 15 फीसदी, पुणे में 26 फीसदी, चेन्नई में 24 फीसदी और कोल्कता में 7 फीसदी रहने का अनुमान है. रिपोर्ट्स की माने तो छठे दिन फिल्म के 68691 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है.