/financial-express-hindi/media/post_banners/pqdUXT6mcntjbFRP84Eu.jpg)
Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 के प्रमोशन के दौरान सिंगर उदित नारायण के साथ बालीवुड स्टार सनी देओल और अमीषा पटेल अमृतसर के पार अटारी-वाघा बॉर्डर पर आए नजर. (Photo PTI)
Gadar 2 Box Office Collection Day 7: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में यह फिल्म भारी भीड़ जुटाने में कामयाब रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक रिलीज के बाद सातवें दिन फिल्म गदर 2 ने 22 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई की. इसके साथ ही भारत के भीतर ओपनिंग डे से सातवें दिन तक गदर 2 की कुल कमाई अब तक 283.35 करोड़ रुपये (नेट कलेक्शन) पहुंच गई है. इसका घरेलू बाजार में ग्रॉस कलेक्शन 308.5 करोड़ रुपये हो गया है.
300 करोड़ क्लब में आज शामिल!
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का अनुमान है कि फिल्म शुक्रवार यानी आज यह फिल्म लगभग 17 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा करने में गदर 2 कामयाब हो जाती है तो रिलीज के बाद सिर्फ 8 दिन में घरेलू बाजार में 300 करोड़ का आंकड़ां पार करने वाली फिल्म बना जाएगी. इसी गुरुवार को सिनेमाघरों में गदर 2 को कुल 35.06 फीसदी हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली.
Also Read: Hero Karizma XMR बाइक से 29 अगस्त को उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले देखें LED हेडलैंप और डिजाइन
गदर 2 अपने दूसरे वीकेंड भी बेहतर करेगी परफार्म
हिंदी भाषी मार्केट में सुबह के शो के लिए फिल्म को 16.17 फीसदी की ऑक्यूपेंसी दर्ज की. गुजरते वक्त के साथ बीते दिन ऑक्यूपेंसी के पर्सेंटेज में उछाल देखने को मिली. दोपहर के शो के लिए यह ऑक्यूपेंसी 29.20 फीसदी, शाम के शो के लिए 41.77 फीसदी और रात के शो के लिए 53.09 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई. शुक्रवार यानी आज के दिन सिनेमाघरो में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में इस फिल्म के लिए यह बेहतर वीकेंड भी शानदार रहने वाला है.
गदर 2 सिनेमाघरों में अपने पहले सप्ताह में इस साल आई फिल्म पठान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा घरेलू बाजार में कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म गदर 2 ने इससे पहले द केरला स्टोरी का लाइफटाइम कलेक्शन 242.20 करोड़ रुपये पार कर लिया था. इस महीने शुक्रवार 11 अगस्त अपने ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40.1 करोड़ से शुरूआत की. उसके बाद क्रमशः दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़, पांचवें दिन 55.1 करोड़ और छठे दिन 34.50 करोड़ करोड़ कमाए. शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने सातवें दिन 22 करोड़ रुपये (अनुमानित) की कमाई की.