/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/cjFblhHO1BB4r1QQ8xnu.jpg)
Gadar 2 box office: गदर 2 आज अपने रिलीज के 7वें दिन ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
Gadar 2 Box Office Collection Day 6/7th Day Prediction: सनी देओल और अमीषा पटेल-स्टारर गदर 2 को लेकर दर्शकों में जमकर क्रेज बना हुआ है, जिसके चलते यह फिल्म आज अपने रिलीज के 7वें दिन ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. गदर 2 स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर 55.40 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की. वहीं अगले दिन यानी 16 अगस्त बुधवार को वर्किंग डे पर भी बॉक्स ऑफिस पर 34.50 करोड़ रुपये कमाई करने में सफल रही है. इससे गदर 2 का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 263.48 करोड़ रुपये हो गया है. बुधवार को फिल्म को 56.09% की ऑक्यूपेंसी मिली. वहीं गुरूवार को जो एडवांस बुकिंग और मार्निंग शो का ट्रेंड है, उसे देखकर लग रहा है कि आज फिल्म 300 करोड़ के आस पास पहुंच जाएगी. शुक्रवार तक यह आंकड़ा निश्चित तौर पर पार हो जाएगा. ट्रेड एनालिस्ट तो अब यह मानने लगे हें गदर 2 पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.
पहले दिन से छठें दिन तक का हाल
गदर 2 की बात करें तो यह 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जर्नी शुरू की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 43 करोड़ से ज्यादा रही. पहले रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ कमा लिए. पहले सोमवार यानी चौथे दिन कमाई में हल्की गिरावट आई और आंकड़ा 38.7 करोड़ का रहा तो पांचवें दिन 15 अगस्त को फिल्म ने 55 करोड़ से ज्यादा कमाई की. वहीं छठें दिन भी फिल्म का तूफान नहीं रुका और वर्किंग डे पर इसने 34.50 करोड़ कमा लिए.
पहला दिन: (पहला फ्राइडे): 40.1 करोड़
दूसरा दिन: (पहला शनिवार): 43.08 करोड़
तीसरा दिन: (पहला रविवार): 51.7 करोड़
चौथा दिन: 38.7 करोड़
पांचवां दिन: 55.1 करोड़
छठें दिन: 34.50 करोड़
कुल कमाई: 263.48 करोड़
आज 300 करोड़ का पार होगा आंकड़ा!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 के लिए आज यानी 7वें दिन एडवांस बुकिंग का ट्रेंड मजबूत है. रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 के लिए 7वें दिन के लिए ओवरआल इंडिया में सुबह तक 3,13,038 टिकट बिक चुके थे. यह आंकड़ा और बढ़ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी फिल्म की कमाई का आंकड़ा 30 करोड़ के पार रहेगा.
मॉर्निंग शोज में जिस तरह का फुटफाल दिखा, उससे आज भी कमाई के लिहाज से बड़ा दिन साबित हो सकता है. शुरूआती अनुमान के मुताबिक आज यह फिल्म 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है. जिससे 7 दिन में कुल कमाई 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
बॉलीवुड के लिए ‘गदर 2’ बन सकती है गेमचेंजर
‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदारों तारा सिंह और सकीना के रूप में दर्शको का प्यार बटोर रहे हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का ‘गदर 2’ को पूरा फायदा हुआ और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ साल 2001 की हिट ‘गदर’ की अगली कड़ी है. इस फिल्म की लगात 80 से 90 करोड़ के बीच बताई जा रही है, जबकि कमाई अभी अपने लागत का करीब 3 गुना हो चुकी है. ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट गदर 2 को ब्लॉक बस्टर हिट मान रहे हैं. अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.
गदर 2 की कमाई ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को बड़ा बूस्ट दिया है. इसके पहले पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. लेकिन बीते 1 से 1.5 साल में कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो बॉलीवुड में हिट या सुपरहिट फिल्मों का सूखा ही रहा है. जबकि साउथ की फिल्में कमाल कर रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड को गदर 2 जैसी बड़ी हिट का इंतजार था जो फिलहाल पूरा हो गया. इससे आने वाली फिल्मों को भी बड़ा फुटफाल मिल सकता है.