scorecardresearch

Gadar 2 vs OMG 2 Box Office: सनी देओल स्‍टारर गदर 2 की ब्‍लॉकबस्‍टर ओपनिंग! पहले ही दिन 35 करोड़ कर सकती है कमाई, ओएमजी 2 का क्‍या हाल

OMG 2 vs Gadar 2 Collection: गदर 2 की एडवांस बुकिंग को देखकर ट्रेड एनालिस्‍ट यह अनुमान लगा रहे हैं कि पहले दिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर 35 करोड़ से 40 करोड़ का कलेक्‍शन कर सकती है.

OMG 2 vs Gadar 2 Collection: गदर 2 की एडवांस बुकिंग को देखकर ट्रेड एनालिस्‍ट यह अनुमान लगा रहे हैं कि पहले दिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर 35 करोड़ से 40 करोड़ का कलेक्‍शन कर सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
OMG 2 vs Gadar 2

OMG 2 vs Gadar 2 Review: गदर 2 के लिए रिव्‍यू मिला जुला है, लेकिन प्रशंसकों को फिल्‍म पसंद आ रही है. जबकि ओएमजी 2 के लिए रिव्‍यू पॉजिटिव हैं. (file)

Gadar 2 vs OMG 2 Box Office 1st Day Collection/Review: आखिरकार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हाई वोल्टेज क्लैश का दिन आ ही गया है. आज शुक्रवार 11 अगस्‍त को सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने बॉक्‍स ऑफिस पर दस्‍तक दे दी है. सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों ही बड़े स्‍टार हैं और उनका बड़ा कस्‍टमर बेस है. वहीं ये दोनों फिल्‍में सुपरहिट फिल्‍मों की सीक्‍वल हैं. ऐसे में यह वीकेंड बॉक्‍स ऑफिस के लिए खास होने वाला है. जहां तक पहले दिन की बात करें तो एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखकर बाजी गदर 2 के हाथ में जाती दिख रही है. गदर 2 की एडवांस बुकिंग को देखकर ट्रेड एनालिस्‍ट यह अनुमान लगा रहे हैं कि पहले दिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर 35 करोड़ से 40 करोड़ का कलेक्‍शन कर सकती है. वहीं अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 की कमाई पहले दिन 6 से 7 करोड़ रहने का अनुमान है.

2.70 लाख से ज्‍यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बेचे

गदर 2 की बात करें तो इसके 2.70 लाख से ज्‍यादा टिक्‍ट तो एडवांस बुकिंग में ही बिक गए. यानी फिल्म के ट्रेलर रिलीज से लेकर एडवांस बुकिंग तक में गदर 2 का जलवा दिखा. 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग 'ब्रह्मास्त्र' से आगे निकल गई है और 'पठान' को टक्‍क्‍र दे रही है. ऐसे में बॉलीवुड से जुड़ी अलग अलग वेबसाइट की मानें तो गदर 2 पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से 35 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है. अगर 'गदर 2' ओपनिंग डे पर 40-45 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन करती है तो फर्स्‍ट वीकेंड तक फिल्म 100-110 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लेगी. वहीं ओएमजी 2 की बात करें तो इसके एडवांस बुकिंग में टिकट सेल का आंकड़ा 1 लाख भी नहीं पहुंचाा है. हालांकि आज सुबह स्‍पीड में कुछ तेजी आई है.

Advertisment

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स, कल रिलीज होगी चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’, कौन पड़ेगा किस पर भारी? 

गदर 2 का कैसा है रिव्‍यू

मॉर्निंग शो के बाद गदर 2 को लेकर प्रशंसकों का रिव्‍यू गदर 2 के लिए बेहतर दिख रहा है. प्रशंसक इसे इमोशन और एक्‍शन का डबल डोज बता रहे है. सोशल मीडिया पर सनी देओल की जमकर तारीफ की जा रही है. सनी देओल बैक, सनी देओल रॉक जैसे टैग से फिल्‍म की तारीफ की जा रही है. हालांकि कुछ प्रशंसक इसे आउटडेटेड भी बता रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि यह फिल्‍म 90 की दशक की याद दिलाती है. हालांकि मॉर्निंग शोज में अच्‍छी खासी भीड़ जुट रही है. अलग अलग रिव्‍यू देखें तो गदर 2 के लिए मिक्‍स्‍ड है. सनी देओल के प्रशंसकों को फिल्‍म पसंद आ रही है.

World Cup Cricket 2023: विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो

​​ओएमजी 2 को पॉजिटिव रिव्‍यू

जहां तक ​​ओएमजी 2 की बात है तो अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 3.50 करोड़ की ही कमाई की है. फिल्म की कमाई में कुछ बढ़ोतरी देखी गई, जो एक अच्छा संकेत है. ओएमजी 2 को रिव्‍यू पॉजिटिव मिले हें, ऐसे में स्‍पॉट बुकिंग से नंबर में सुधार की उम्‍मीद है. रिव्‍यू की बात करें तो ओएमजी 2 के लिए बातें अच्‍छी कही जा रही हैं, ऐसे में बाद में इसकी कमाई में रिकवरी देखने को मिल सकती है.

Bollywood Sunny Deol Akshay Kumar Box Office Collections