scorecardresearch

Bank Holiday: बुधवार से शुरू हो रहा गणेश उत्सव, बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे, इस महीने बचे दिनों में कब होगी छुट्टी?

Will Banks Close on Ganesh Chaturthi 2025? बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और इस दिन 10 दिनों के पर्व गणेश उत्सव की शुरूआत होगी. त्योहार के इस मौके पर आपके यहां बैंकों में कामकाज होंगे या बंद रहेंगे?

Will Banks Close on Ganesh Chaturthi 2025? बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और इस दिन 10 दिनों के पर्व गणेश उत्सव की शुरूआत होगी. त्योहार के इस मौके पर आपके यहां बैंकों में कामकाज होंगे या बंद रहेंगे?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ganesh Chaturthi 2025 AI Generated Image

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे या खुलेगे, यहां डिटेल देखें (AI iImage)

Ganesh Chaturthi 2025 on Wednesday: Are Banks Open? गणेश चतुर्थी के चलते बुधवार, 27 अगस्त को कई राज्यों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी लेकिन डिजिटल बैंकिंग जारी रहेगी. त्योहारों के बीच यह एक नोटोिस ग्राहकों के लिए जरूरी है क्योंकि कुछ सेवाएं (जैसे बड़े कैश जमा, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना या खाता निपटान) तभी उपलब्ध होंगी जब शाखाएं खुली होंगी. इसलिए बड़े लेन-देन की योजना पहले से बनाना बेहतर रहेगा.

आपके यहां बैंक खलेंगे या बंद रहेंगे?

RBI के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक 27 अगस्त को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक (बेंगलुरु), ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश की कई शाखाएं गणेश चतुर्थी की वजह से बंद रहेंगी.

Advertisment

Also read : Post Office Scheme : सिर्फ 15 साल निवेश से 69 लाख मिलने की गारंटी, पूरी तरह टैक्स फ्री

डिजिटल सेवाएं चलती रहेंगी

बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म  जैसे UPI, वॉलेट के जरिए फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, जमाओं और लोन एप्लिकेशन जैसे रोजमर्रा के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. परन्तु बैंक ब्रांच पर जाकर ही मिलने वाली सेवाएं जैसे कारोबार के लिए बल्क कैश जमा, डिमांड ड्राफ्ट जारी कराना, कुछ तरह के खाते निपटान और जरूरी दस्तावेज वेरीफिकेशन उपलब्ध नहीं होंगी.

Also read : भारत में बनी Maruti Suzuki e-VITARA में क्या है खास? यूरोप, जापान समेत 100 विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट आज से शुरू

इस महीने बचे दिनों में कब होगी छुट्टी?

अगले दिन यानी 28 अगस्त को देश के कुछ हिस्सो में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन ओडिशा में नुआखाई पर्व (Nuakhai) और गोवा में गणेश उत्सव का दूसरा दिन पड़ने के चलते बैंक में कामकाज ठप रहेंगे.

इसके बाद अगले अहम छुट्टियां अक्टूबर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती और दिवाली के आसपास होंगे.

Bank Holidays