/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/26/post-office-ssy-2025-08-26-16-23-40.jpg)
SSY Interest : सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी (जुलाई से सितंबर 2025) मिलने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है. (AI Image)
Sukanya Samriddhi Yojana : पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर अभी 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इस ब्याज पर आप इस स्कीम में 15 साल के निवेश से करीब 70 लाख रुपये फंड जुटा सकते हैं. वहीं इस पूरे फंड की निकासी पर आको किसी भी रह का टैक्स नहीं देना होगा. यह स्कीम सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली सरकारी योजनाओं में शामिल है.
खास बात यह है कि इसमें आपको 15 साल निवेश करना है, वहीं अगले 6 साल तक यानी मैच्योरिटी तक कुल क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज जुड़ता रहेगा. इसका मैच्योरिटी 21 साल है, लेकिन निवेश सिर्फ 15 साल ही करना है. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बेटियों के लिए चलाई जा रही है. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्र होने के लिए बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए.
हाई इंटरेस्ट रेट, साथ में टैक्स फ्री
सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी (जुलाई से सितंबर 2025) मिलने वाला ब्याज 8.2 फीसदी सालाना है. सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है.
योजना को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 22 जनवरी 2022 को शुरू किया गया था. इस योजना को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य बेटियों का बेहतर भविष्य है.
SSY Calculator
SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2025
SSY में ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश: 1,50,000 रुपये
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,27,578 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046
खाते में ब्याज कब जमा होता है?
सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज का कैलकुलेशन हर महीने के पांचवें दिन से लेकर महीने के अंत के दौरान खाते में जमा सबसे कम रकम के आधार पर किया जाता है. ब्याज की रकम हर वित्त वर्ष के अंत में खाते में जमा की जाती है.
ये एनर्जी स्टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
प्री-मैच्योर निकासी
मैच्योरिटी से पहले बेटी की पढ़ाई-लिखाई के लिए जमा रकम का 50% तक निकालने की इजाजत होती है. यह इजाजत बेटी के दसवीं कक्षा पास करने या उसकी उम्र 18 साल होने से पहले वाले वित्त वर्ष के दौरान ही मिलती है. खाता खोलने के 5 साल बाद इसे कुछ खास हालात में समय से पहले बंद करने की अनुमति दी जाती है, जैसे कि खाताधारक की मृत्यु, उसे गंभीर बीमारी होना या खाता संचालित करने वाले पेरेंट्स, गार्जियन की मृत्यु.