scorecardresearch

Gold Price: सोना 200 रुपये हुआ महंगा, चांदी का भाव भी बढ़ा

दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,900 रुपये पर बंद हुआ था.

दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,900 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Return vs PPF vs FD vs Equity

अंतराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई. (Representational image via Canva)

Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 200 रुपये की उछाल आई और चांदी की कीमत भी 200 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई. जानकारों के मानना है कि अमेरिका के मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई. उनका ये भी मानना है कि मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक चिंताओं और अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दर में कटौती में देरी की संभावना के बीच आने वाले दिनों में सोने में और तेजी आने उम्मीद है.

दिल्ली में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,900 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में आज चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 76,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Advertisment

Also Read : Royal Enfield Continental GT 650: रॉयल एनफील्ड का एंटरटेनमेंट की दुनिया में ग्लोबल डेब्यू, Marvel के शो में आई नजर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,031 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 13 अमेरिकी डॉलर अधिक है. इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में चांदी मामूली बढ़त के साथ 22.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 199 रुपये की तेजी के साथ 62,163 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 199 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,163 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 2,976 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,049.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Gold Rate Today Silver Rate Today