/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/27/google-27th-birthday-2025-09-27-09-59-29.jpg)
आज गूगल अपना 27वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है, जो हमें फिर से 1998 की उस शुरुआती दुनिया में ले जाता है, जहां से इसकी कहानी शुरू हुई थी. (Image: X/@Google)
Google Doodle Celebrates 27th Birthday: आज 27 सितंबर को गूगल अपना 27वां जन्मदिन मना रही है और उसने यह जश्न ध्यान खिंचने वाले गूगल डूडल के साथ मनाया है, जिसमें कंपनी का 1998 वाला पहला लोगो फिर से दिखाया गया है. यह सादे से दिखने वाला डूडल बस अतीत की याद ताजा नहीं कर रहा, बल्कि कंपनी की यात्रा और वर्तमान तक की पराकाष्ठा को भी उजागर कर रहा है.
गूगल की शुरुआत सितंबर 1998 में लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने स्टैनफोर्ड से निकले एक रिसर्च-प्रोजेक्ट के रूप में की थी; कंपनी की शुरुआती कहानी में वह छोटा-सा गैरेज शामिल हैं जिसने इंटरनेट सर्च को बदल दिया. औपचारिक तौर पर कंपनी 4 सितंबर 1998 को दर्ज हुई, लेकिन गूगल आमतौर पर अपने जन्मदिन को सितंबर के अंत में अक्सर 27 सितंबर को मनाता आया है.
इस बार के डूडल का मतलब
इस बार का जन्मदिन डूडल केवल पुरानी यादें ही नहीं ताजा करता, बल्कि अतीत और भविष्य के बीच एक ब्रिज का काम भी करता है. एक ओर जहां विंटेज लोगो हमें गूगल की जड़ों की याद दिलाता है, वहीं इसके साथ दिया गया मैसेज हमें गूगल की नई इनोवेशन, खासकर AI की ओर भी देखने को कहता है.
सर्च और जीमेल से लेकर एंड्रॉयड और AI टूल्स जैसे बार्ड (Bard) और जेमीनी (Gemini) तक, गूगल की जर्नी बताती है कि डिजिटल दौर में इनोवेशन कितनी तेजी से होता है.
पिछले 27 सालों में गूगल डूडल खुद भी एक परंपरा बन गए हैं. कभी इंटरैक्टिव, कभी शैक्षिक, तो कभी मजेदार. यह 27वां बर्थडे डूडल भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाता है और दुनिया भर के अरबों यूज़र्स के साथ एक भावुक पल साझा करता है. गूगल की यह यात्रा हमें याद दिलाती है कि बड़ी सोच अक्सर छोटे कदमों से ही जन्म लेती है. एक छोटे गैरेज से निकलकर आज गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक प्लेटफार्म में से एक है, और इसकी कहानी अब भी दुनिया भर में क्रिएटिविटी और क्यूरियोसिटी को प्रेरित करती है.