scorecardresearch

Republic Day: Google ने खास अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न, रंग बिरंगे डूडल में वाइल्डलाइफ परेड का क्या है मतलब?

Google Doodle, Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर गूगल डूडल में एक तेंदुआ लद्दाखी पोशाक में दिखाया गया है, जो एक रिबन पकड़े हुए है, और एक बाघ धोती-कुर्ता पहने हुए एक पारंपरिक वाद्य यंत्र बजा रहा है.

Google Doodle, Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर गूगल डूडल में एक तेंदुआ लद्दाखी पोशाक में दिखाया गया है, जो एक रिबन पकड़े हुए है, और एक बाघ धोती-कुर्ता पहने हुए एक पारंपरिक वाद्य यंत्र बजा रहा है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Google Doodle

Republic Day 2025: भारत रविवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक भव्य परेड के साथ अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. Photograph: (Google)

Google Doodle, Republic Day 2025: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. खास मौके परगूगल (Google) ने बेहद खास डूडल बनाया है. इस डूडल में पारंपरिक पोशाक में सजे वन्यजीव दिखाए गए हैं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं. यह डूडल पुणे के कलाकार रोहन दहोत्रे द्वारा बनाया गया है. 

Google Doodle में परेड निकाल रहे वन्यजीव

रोहन दहोत्रे द्वारा बनाए गए इस डूडल में यथार्थ और देशभक्ति का मिश्रण देखने को मिल रहा है. डूडल में वन्यजीव परेड निकालते नजर आ रहे हैं. इसमें एक तेंदुआ लद्दाखी पोशाक में दिखाया गया है, जो एक रिबन पकड़े हुए है, और एक बाघ धोती-कुर्ता पहने हुए एक पारंपरिक वाद्य यंत्र बजा रहा है. अन्य जानवरों में एक उड़ता हुआ मोर और एक सेरेमोनियल पोशाक पहने हुए एक एंटीलोप शामिल है, जो भारत की विविध सांस्कृतिक और पारिस्थितिक विरासत का प्रतीक है.

Advertisment

Also read : Unified Pension Scheme: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम किया नोटिफाई, कौन है पात्र, बेनिफिट समेत हर डिटेल

गूगल के मुताबिक रिपब्लिक डे परेड में जानवर देश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो इसकी विविधता और एकता को उजागर करते हैं. गूगल की वेबसाइट पर दिए गए विवरण में लिखा है कि यह डूडल भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाता है, जो राष्ट्रीय गर्व और एकता के अवसर के रूप में चिह्नित है.

रोहन दहोत्रे ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो लोगों को एक साथ लाता है और पूरे देश में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देता है. उन्होंने देश की असाधारण विविधता को उजागर किया, जिसमें इसकी अनेक भाषाएं, संस्कृतियां और परंपराएं शामिल हैं. दहोत्रे ने अपनी कला के जरिए भारत को अपने आप में एक रंगीन दुनिया बताया.

भारत रविवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड के साथ अपना गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. इस कार्यक्रम में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सोलह और केंद्रीय मंत्रालयों और संगठनों की 15 झांकियां इस समारोह में शामिल होंगी. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश की झांकी में प्रोजेक्ट चीता और कुनो नेशनल पार्क को दर्शाया जाएगा.

एन्युअल रिपब्लिक डे परेड एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला कार्यक्रम है जिसमें भव्य झांकियां, सांस्कृतिक प्रदर्शन और प्रभावशाली सैन्य प्रदर्शन शामिल होते हैं. यह कर्तव्य पथ से इंडिया गेट तक कई किलोमीटर की दूरी तय करता है, जो पूरे देश से उपस्थित लोगों और दर्शकों को आकर्षित करता है. डूडल और परेड एक साथ भारत की विविधता में एकता के सार को दर्शाते हैं, इस विशेष अवसर पर देश की सांस्कृतिक समृद्धि और देशभक्ति की भावना को श्रद्धांजलि देते हैं.

Republic Day Google