scorecardresearch

नवरात्रि के साथ जीएसटी बचत उत्सव का होगा आगाज, GST रेट कट लागू होने से कुछ घंटे पहले पीएम मोदी ने कही 10 बड़ी बातें

व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग टैक्स और टोल का जिक्र करते हुए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा - जीएसटी ने ‘एक राष्ट्र-एक टैक्स’ के सपने को साकार किया.

व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग टैक्स और टोल का जिक्र करते हुए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा - जीएसटी ने ‘एक राष्ट्र-एक टैक्स’ के सपने को साकार किया.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Narendra Modi on Next GST Reform

सोमवार 22 सितंबर से देश में लागू हो रहे नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव बताया. (Screenshot: YT/@Narendramodi)

तारीख बदलने के साथ अब से कुछ ही घंटे में देश में नई जीएसटी दरें लागू हो रही हैं.  इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत बताया. शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से ये रिफार्म लागू हो रहे हैं, जो व्यापार को आसान बनाएंगे, निवेश को प्रोत्साहित करेंगे और हर राज्य को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराएंगे.

प्रधानमंत्री ने आर्थिक इतिहास में जीएसटी सुधारों के महत्त्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इससे पहले विभिन्न तरह के जटिल करों और नियमों से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही थी. जीएसटी सुधारों के इस नए चरण से शॉपिंग सस्ती होगी और गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान और उद्यमी सभी इसका लाभ पाएंगे. मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान की जिम्मेदारी भी मोदी ने सामूहिक प्रयासों से मजबूत बनानी होगी, जिससे भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके.

Advertisment

Also read : बिहार में विकास मित्रों को 25,000 रु टैबलेट और शिक्षा सेवकों को स्मार्टफोन के लिए मिलेंगे 10,000 रु, ट्रैवल-स्टेशनरी भत्ते में भारी इजाफा

GST रिफार्म लागू होने से पहले पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें

सोमवार से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है और इसके पहले दिन यानी 22 सितंबर से देश में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म (Next generation GST reforms) लागू भी हो रहा है. इससे पहले देश को वीडियो कॉन्फ्रेसिग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - कल से देश में GST बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है. इस GST बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी, और आप अपनी पसंद की चीजों को और ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे. उन्होंने कहा - जीएसटी रिफार्म का देश के गरीब, मध्यमवर्गीय लोग, नियो मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी, सभी को फायदा होगा. यानी, त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा, देश के हर परिवार की खुशिया बढ़ेंगी. जीएसटी रेट कट लागू होने और इससे बचत उत्सव की लोगों की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने इस दौरान 10 बड़ी बातें कही.

नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी लागू

सोमवार 22 सितंबर से देश में नए जीएसटी सुधार लागू होंगे, जिनका उद्देश्य व्यापार को आसान बनाना और आम नागरिकों की खरीदारी पर बचत बढ़ाना है.

सरल और कम टैक्स स्लैब

नए रिजीम में मुख्य रूप से सिर्फ दो स्लैब - 5% और 18% रहेंगे. जिससे रोजमर्रा की चीजें और सेवाएं टैक्स-फ्री या 5% टैक्स पर होंगी.

गरीब और मिडिल क्लास को फायदा

जीएसटी रिफार्म गरीब, निओ मिडिल क्लास, दुकानदार और उद्यमियों को डबल लाभ देंगे. पहले आयकर राहत, अब जीएसटी बचत.

व्यापार और निवेश को बढ़ावा

ये रिफार्म भारत में व्यापार को आसान बनाएंगे, निवेश आकर्षक करेंगे और राज्यों को विकास की दौड़ में बराबरी का भागीदार बनाएंगे.

एमएसएमई को विशेष लाभ

कम टैक्स दर और सरल प्रक्रियाएं सूक्ष्म, लघु और कुटीर उद्योगों (MSMEs) को कारोबार बढ़ाने में मदद करेंगी.

ऐतिहासिक जीएसटी सुधार

प्रधानमंत्री ने 2014 से अब तक की जीएसटी यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि देश ने ‘एक राष्ट्र-एक कर’ का सपना साकार किया.

खरीदारी और जीवन आसान होगा

घर बनाने, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन, यात्रा और होटल सेवाओं की लागत कम होगी, जिससे आम नागरिकों की जीवनशैली में आसानी आएगी.

स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत पर खासा जोर

पीएम मोदी ने लोगों से मेड इन इंडिया (Made in India) प्रोडक्ट खरीदने और बेचने की अपील की, ताकि देश की उत्पादन क्षमता बढ़े और विदेशी निर्भरता कम हो.

निओ मिडिल क्लास की आकांक्षाओं को सपोर्ट

पिछले 11 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, अब सरकार इस वर्ग की व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा करने के लिए कदम उठा रही है.

‘बचत उत्सव’ और नवरात्रि शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव को 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत वाला महापर्व बताया और सभी नागरिकों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.

GST New Rates Narendra Modi