scorecardresearch

मोरबी का गुनहगार कौन? मरने वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 132, बिना सर्टिफिकेट 5 दिन पहले खुला था ब्रिज

एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिज की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे जनता के लिए खोला गया था लेकिन स्थानीय नगर निकाय की तरफ से कोई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था.

एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिज की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे जनता के लिए खोला गया था लेकिन स्थानीय नगर निकाय की तरफ से कोई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
morbi-bridge-collapse

गुजरात की राजधानी गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित मोरबी शहर में एक सदी से भी ज्यादा पुराना पुल रविवार शाम करीब 6:30 बजे टूट गई. (Photo source: AP)

Morbi Bridge Collapsed: गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बनी केबल पुल (हैंगिंग ब्रिज) रविवार शाम को टूट गई. पुल टूटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है. इस घटना में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है. मोरबी हैंगिंग ब्रिज के मरम्मत (रिनोवेश) की जिम्मेदारी एक निजी संचालक को दी गई थी. रिनोवेश के बाद 26 अक्टूबर को गुजराती नववर्ष दिवस के अवसर पर आमजन के लिए खोला गया था. एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिज की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे जनता के लिए खोला गया था लेकिन स्थानीय नगर निकाय की तरफ से कोई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था. अब सवाल ये है कि इस घटना का गुनहगार कौन है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम मोरबी में हुई बेहद दर्दनाक घटना पर गहरा शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि रिलीफ ऑपरेशन में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. रविवार रात घटनास्थल पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहुंचे और उन्होंने सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश करने में जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि माच्छू नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में हैं और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisment

Maruti Suzuki में जोरदार तेजी, मुनाफा 4 गुना बढ़ने से बाजार खुश, 12000 रु के पार जा सकता है शेयर

5 दिन पहले पर्यटकों के लिए खोला गया था ब्रिज

मोरबी में जो केबल पुल टूटा वह करीब एक सदी पुराना था. एक निजी संचालक ने लगभग 6 महीने तक पुल की मरम्मत का काम किया था. रिनोवेश के बाद इसे आमजन और पर्यटकों के लिए 5 दिन पहले 26 अक्टूबर को गुजराती नववर्ष दिवस पर जनता के लिए फिर से खोला गया था. एक अधिकारी ने बताया कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे जनता के लिए खोला गया था लेकिन स्थानीय नगर निकाय ने अभी तक कोई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था. दीपावली की छुट्टी और रविवार होने के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे इस पुल पर काफी भीड़ थी. रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे ये केबल पुल टूट गया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंग्रेज़ों के समय का यह हैंगिंग ब्रिज जिस समय टूटा, उस समय उस पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे.

India-UK: प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के बीच फोन पर बातचीत, दोनो देशों के रिश्तों को और मजबूत करने पर दिया जोर

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं ये टीमें

मोरबी में तलाश अभियान रविवार रात से चल रहा है. राज्य सूचना विभाग ने बताया कि नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ-NDRF) की 5 टीम, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ-SDRF) की 6 टीम, वायु सेना का 1 टीम, सेना की दो टुकड़ियां और भारतीय नौसेना के दो दलों के अलावा स्थानीय बचाव दल तलाश अभियान में शामिल हैं.

5 सदस्यीय समिति करेगी मोरबी ब्रिज घटना की जांच 

गृह राज्य मंत्री सांघवी ने कहा कि पुल ढहने की घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है. इसमें सड़क एवं भवन विभाग के सचिव संदीप वसावा और 4 अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ इंडियन पीनल कोड यानी आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), धारा 308 (इरादतन हत्या) और धारा 114 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के पास बैल से टकराई, एक महीने में चौथी बार हुई हादसे की शिकार

परिजनों की सहायता के लिए गुजरात सरकार ने मुआवजे का किया एलान

सीएम भूपेंद्र पटेल सोमवार तड़के मोरबी में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने तलाशी अभियान, राहत-बचाव अभियान, घायलों के इलाज सहित सभी मामलों की जानकारी ली. सीएम भूपेंद्र पटेल ने मोरबी में चल रहे बचाव अभियान का जायजा लिया और जरुरी ऑपरेशन के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार ने इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजन को 4-4 लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है. 

हादसे की वजह से पीएम मोदी का रोड शो रद्द

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी ने राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अहमदाबाद में होने वाला अपना रोड शो रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि मोदी की उपस्थिति में मंगलवार को होने वाले पेज कमिटी सम्मेलन को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि सोमवार को राज्य के पांच जोन से गुजरने वाली उसकी परिवर्तन संकल्प यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Gujarat