/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/13/8Ajxm6CwUI6oGvSrQaEM.jpg)
Baisakhi 2025 Wishes: बैसाखी सिर्फ एक त्योहार नहीं, यह पंजाबी नए साल की शुरुआत है और मेहनत से उपजी फसल का जश्न भी. (Image : FE File)
Happy Baisakhi 2025 Wishes in Hindi: बैसाखी 2025 का रंगारंग स्वागत पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ हो रहा है. 13 अप्रैल, रविवार के दिन खेतों की हरियाली से लेकर घरों की रसोई तक खुशियों की महक बिखरी हुई है. खासकर पंजाब और हरियाणा में इस पर्व की धूम देखने लायक है.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
खुशी के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा - बैसाखी का पर्व सभी के जीवन में नई आशा, समृद्धि और प्रसन्नता लेकर आए. साथ ही मिल-जुलकर रहने, कृतज्ञता जताने और जीवन को नई शुरुआत देने की भावना को बनाए रखने की प्रेरणा दी.
Wishing everyone a happy Baisakhi! pic.twitter.com/kpuqcKO7vi
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2025
बैसाखी : फसल, संस्कृति और नए साल का संगम
बैसाखी सिर्फ एक त्योहार नहीं, यह पंजाबी नए साल की शुरुआत (Festival Season) है और मेहनत से उपजी फसल का जश्न भी. किसान अपनी मेहनत की मिठास को भांगड़ा-गिद्दा के ज़रिए जमीन से आसमान तक पहुंचा देते हैं. इस दिन फसलों की पूजा की जाती है क्योंकि यही तो हमारी असली दौलत है.
Also read : बैसाखी का क्या है इतिहास, जानिए फसलों के इस त्योहार का महत्व?
पारंपरिक पोशाक में झलकती है खुशियों की चमक
नए कपड़े, लोकगीत, ढोल की थाप और हर तरफ़ छाई ऊर्जा बैसाखी के दिन हर दिल मुस्कुरा उठता है. पकवानों की खुशबू घर-आंगन को महका देती है और रिश्तों की गर्माहट को फिर से ताज़ा कर देती है.
अपनों को भेजें दिल से बंधी बधाई
बैसाखी का असली मतलब है खुशियां बांटना. इस मौके पर जब लोग गले मिलते हैं और शुभकामनाएं देते हैं, तो लगता है जैसे कोई पुरानी गर्मजोशी फिर लौट आई हो. अगर आप दूर हैं अपने अपनों से, तो टेक्नोलॉजी की मदद से ये दूरी मिटाइए. हम आपके लिए लाए हैं बैसाखी 2025 के चुनिंदा शुभकामना संदेश और खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार और साथियों को भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं.
1 . बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ मिलकर सब बंधु भाई. बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएं.
2. अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां.
3. सुनहरी धूप बरसात के बाद,थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,उसी तरह हो मुबारक आपकोये नयी सुबह कल रात के बाद. हैप्पी बैसाखी 2025
4. बैसाखी का मजा तब दोगुना हो जाएगा,जब आप हमारे साथ होंगे. जल्दी से घर आओ,हम तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं..
5 . सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा, ऐसे ही गुजरे हर एक दिन, न कभी हो किसी से गिला-शिकवा, एक पल न गुजरे खुशियों के बिन.
6. सुनहरी धूप बरसात के बाद,थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद, उसी तरह हो मुबारक आपकोये नयी सुबह कल रात के बाद. हैप्पी बैसाखी.
7. बैसाखी का खुशहाल मौका है, ठंडी हवा का झोंका है, पर तेरे बिन अधूरा है सब, लौट आओ हमने खुशियों को रोका है. बैसाखी की हार्दिक बधाई.
8. नाच ले, गा ले हमारे साथ आई है बैसाखी खुशियों के साथ मस्ती में झूम और खीर-पूरी खाऔर ना कर तू दुनिया की परवाह. बैसाखी की शुभकामनाएं.
9. बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्यौहार आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार अब कटेंगी फसलें हमारी अब होंगी खुशियां न्यारी बैसाखी की शुभकामनाएं.
10. तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते इक वार रुस के ते विखाओ सोणे योमर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते.