/financial-express-hindi/media/media_files/kPwzSM4iVfGh4fHTwvzj.jpg)
Holi Wishes: इस साल रंगों का त्योहार 25 मार्च को देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा.
Happy Holi 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Shayari:हर साल की तरह इस बार भी फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली मनाया जाता है. इस साल रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को देशभर में बड़े धूमधान से मनाया जाएगा. होली के करीब आने पर बाजारों में काफी उत्साह है और लोग भी इसकी तैयारियों में जुट गए है.
होली प्यार का पर्व माना जाता है. इस दिन लोग तमाम गिले शिकवे मिटाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और खूब मस्ती के साथ होली का पर्व मनाते हैं. अगर किसी कारण इस बार होली पर आप अपने परिवार के लोगों से दूर हैं, करीबियों, रिश्तेदारों और अपनों के बीच नहीं पहुंच पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तकनीक आपकी इस कमी को दूर करने में भरपूर मदद करेगा. साल के बाकी त्योहारों की तरह होली पर भी खास मैसेज भेजकर होली के रंग में रंग सकते हैं.
ऐसे में बस करना ये है कि रंगों के त्योहार होली की शुरूआत सबसे पहले अपनों को मैसेज के जरिए बधाइयां और शुभकामनाएं देकर करें. आपकी मदद के लिए यहां हमने कुछ संदेश और तस्वीरें शेयर की है. इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर होली की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं.
होली पर ये मैसेज भेज अपनों को दें बधाई
/financial-express-hindi/media/media_files/wlqhDPP680mzDilUy4ia.jpg)
भगवान करे हर साल चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बनकर आए.
Happy Holi 2024
/financial-express-hindi/media/media_files/ER3dKSTuwMh4ByZBKaad.jpg)
फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले-हरे-लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
/financial-express-hindi/media/media_files/ylDWmB2WeuKOKbLX4HqS.jpg)
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली.
Happy Holi 2024
/financial-express-hindi/media/media_files/wjM0ylQFQNtOfq7Aku1Z.jpg)
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए.
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us