/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/21/happy-international-yoga-day-2025-wishes-quotes-images-2025-06-21-00-51-01.jpg)
इस साल (2025) की थीम है – योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ (Yoga for One Earth, One Health) यानि – एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग. (Image: IE File)
Happy International Yoga Day 2025 Wishes, Quotes, Messages, Greetings:आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. एक ऐसा दिन जो न सिर्फ शरीर को लचीला बनाता है, बल्कि मन को स्थिरता और आत्मा को शांति भी देता है. योग, जिसकी जड़ें भारत की धरा में हैं, अब एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है. पिछले कुछ सालों से हर साल 21 जून को यह दिन मनाया जाता है, और इस बार (2025) की थीम है – "योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ", यानी जब हम अपने तन-मन का ख्याल रखते हैं, तो धरती के स्वास्थ्य की भी चिंता करते हैं.
इयोग का इतिहास हजारों साल पुराना है और आज भी यह उतना ही प्रासंगिक है। आसन, प्राणायाम और ध्यान के ज़रिए योग न सिर्फ शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी देता है। हर साल 21 जून को दुनियाभर में जगह-जगह योग से जुड़े कार्यक्रम होते हैं, जिससे लोग इसे अपनाने और समझने के लिए प्रेरित होते हैं। अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों की सेहत को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि वे स्वस्थ और खुशहाल जीवन जिएं, तो उन्हें योग से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। नीचे दिए गए संदेशों को आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या सीधे अपनों को भेज सकते हैं. एक छोटे से संदेश से बड़ा असर हो सकता है.
योग दिवस पर अपनों को भेज खास मैसेज, कोट्स और इमेज
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/21/yoga-day-2025-wishes-4-2025-06-21-01-25-32.jpg)
इस योग दिवस पर मेरी यह कामना है
कि आपकी निरोगी काया बने और
आप स्वस्थ रहते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहें।
Yog Divas Ki Shubhkamnaye
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/21/yoga-day-2025-wishes-3-2025-06-21-01-26-07.jpg)
चलो थोड़ा झुकें, थोड़ा मुड़ें,
योग से तन को चुस्त बनाएं।
Happy International Yoga Day 2025
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/21/yoga-day-2025-wishes-2-2025-06-21-01-27-39.jpg)
योग अभ्यास से आप अपने शरीर,
मन और आत्मा को जोड़ सकते हैं,
और इसी से जीवन में संतुलन आता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
/filters:format(webp)/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/21/yoga-day-2025-wishes-5-2025-06-21-01-28-08.jpg)
सभी बीमारियों का उपचार योग है,
जो करता है ये वही रहता निरोग है।
आपके स्वस्थ रहने की हम करते हैं कामना।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामना!