scorecardresearch

Happy Mahavir Jayanti 2024: महावीर जयंती आज, अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश

महावीर जयंती के मौके पर लोग अपनों को शुभकामना संदेश देते हैं. ऐसे में आप भी कोट्स और वॉट्सऐप मैसेजेस के जरिए अपनों को इस पावन अवसर की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

महावीर जयंती के मौके पर लोग अपनों को शुभकामना संदेश देते हैं. ऐसे में आप भी कोट्स और वॉट्सऐप मैसेजेस के जरिए अपनों को इस पावन अवसर की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Happy-Mahavir-Jayanti-2024

Mahavir Jayanti एक महत्वपूर्ण और शुभ त्योहार है जो जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती का प्रतीक है.

Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) एक महत्वपूर्ण और शुभ त्योहार है जो जैन धर्म (Tirthankara of Jainism) के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती (birth anniversary of Lord Mahavir) का प्रतीक है. यह भारत और दुनिया भर में जैनियों द्वारा भव्य रूप से मनाया जाता है, जिसमें भगवान महावीर (Lord Mahavir) के जीवन और शिक्षाओं को मनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार महावीर जयंती चैत्र महीने के तेरहवें दिन पड़ता है, जो आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian calendar) के अनुसार मिड-मार्च और अप्रैल की शुरुआत के बीच होता है, इस साल महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) आज यानी रविवार 21 अप्रैल को मनाया जा रहा है.

Advertisment

Also Read : कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

इस शुभ दिन पर जैन लोग जैन मंदिरों में प्रार्थना करके और उन्हें श्रद्धांजलि देकर भगवान महावीर के ज्ञान का जश्न मनाते हैं. भक्त भी उपवास रखते हैं, ध्यान करते हैं और जैन धर्मग्रंथों का पाठ करते हैं. इस दिन दान और दयालुता के कार्यों पर भी जोर दिया जाता है, क्योंकि जैन सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया और उदारता का अभ्यास करने में विश्वास करते हैं.

अपनों को ये मैसेज भेजकर दें महावीर जयंती की शुभकामनाएं

महावीर जयंती के मौके पर लोग अपनों को शुभकामना संदेश देते हैं. ऐसे में आप भी कोट्स और वॉट्सऐप मैसेजेस के जरिए अपनों को इस पावन अवसर की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

सत्य-अहिंसा धर्म हमारा,
‘नवकार’ हमारी शान है,
‘महावीर’ जैसा नायक पाया,
‘जैन’ हमारी पहचान है.

Happy Mahavir Jayanti 1

महावीर जिनका नाम है,
पलिताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशलानंदन को
लाख बार प्रणाम है.

Happy Mahavir Jayanti 3

अगर किसी से कुछ सीखा है तो
इन लोगों से सीखा
सेवा- श्रवण से
मर्यादा – राम से
अहिंसा – बुद्ध से
मित्रता – कृष्ण से
लक्ष्य – एकलव्य से
दान – कर्ण से
और तपस्या – महावीर से

Happy Mahavir Jayanti 2

छोड़ो सारे वैर-विरोध
कभी न मन में लाना क्रोध
बच्चो यह सब बातें समझना
अच्छाई के मार्ग पर चलना
महावीर के शुभ वचनों का
जीवन में सब पालन करना.
हैप्पी महावीर जयंती

Happy Mahavir Jayanti 5

मैं अरिहंतों को नमन करता हूं.
मैं सिद्धों को नमन करता हूं.
मैं आचार्यो को नमन करता हूं.
मैं उपाध्याओ को नमन करता हूं.
मैं लोक (जगत्) के सर्व साधुओ को नमन करता हूं.
ये पाँच नमन के उच्चार सभी पापो का पूरा नाश करते हैं.
और सभी मंगलों में, यह बिलकुल प्रथम मंगल हैं.

Happy Mahavir Jayanti 4

Mahavir jayanti