/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/31/PensKKgvJgyeqBD82hy9.jpg)
Happy New Year 2025: अपनों को इन संदेशों और तस्वीरों के साथ भेजे नए साल की शुभकामनाएं. Photograph: (IE)
Happy New Year 2025 Wishes:मौजूदा साल 2024 अपने अंत की ओर है और कुछ ही घंटों में नया साल शुरू हो जाएगा. नया साल अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने का समय है. यह सिर्फ नए कैलेंडर वर्ष में प्रवेश करने का मौका नहीं है, बल्कि नए लक्ष्यों को तय करने और नई शुरुआत करने का भी है.यह एक नई शुरुआत का संकेत है, जो हमें पिछले साल पर सोचने और नए अनुभवों और अवसरों की ओर देखने का मौका देता है.दुनिया भर में लोग नए साल का जश्न अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं. कुछ लोग पटाखे जलाते हैं, तो कुछ खास खाने बनाते हैं. यह उत्सव सभी में एकता और खुशी का अनुभव कराता है.
1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने की परंपरा प्राचीन रोम से शुरू हुई थी. 45 ईसा पूर्व में जूलियस सीज़र ने जूलियन कैलेंडर बनाया और इस दिन को जनस के सम्मान में रखा, जो शुरुआत और बदलाव का देवता था. समय के साथ, यह तारीख अलग-अलग संस्कृतियों में वर्ष की शुरुआत के रूप में मान ली गई, खासकर रोमन साम्राज्य के प्रभाव और बाद में ग्रेगोरियन कैलेंडर के अपनाने के कारण. इस बार नया साल 1 जनवरी 2025, बुधवार को मनाया जाएगा, और कई लोग 31 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को नए साल की पूर्व संध्या मनाने के लिए पहले से ही जश्न शुरू कर देंगे.
हर बार लोगों के लिए नया साल नई उम्मीद, नए सपने लेकर आता है. यह नई कोशिशों को साल बन जाता है. माना जाता है कि अगर नए साल की शुरूआत खुशियों के साथ हो तो पूरा साल खुशियों से भरा होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि दोस्तों, परिवार के लोगों और करीबियों के लिए पूरा साल ढेर सारी खुशियां और तरक्की के अवसर लेकर आए तो इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए अपनों को शुभकामनाएं भेज इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन संदेशों के साथ अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
दोस्त को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले और आप को सबसे पहले
Happy New year 2025
हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,
हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की,
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा.
नए साल के नए संकल्प हो उम्मीदें सभी पूरी हो,
पूरे साल झोली खाली न हो आपके सपने सभी पूरे हो.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
हमेशा मेहरबान रहे…
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2025
सफलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको.
तस्वीरों के जरिए भी भेज सकते हैं नए साल की शुभकामनाएं
हर साल आता है हर साल जाता है, इस आने वाले साल आपको को सब मिले जो आप दिल चाहता है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/31/38zPIvKYxpQ1gpYHbTBq.jpg)
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यहीं दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/31/Jcu6zJ48illSFGSmKGAP.jpg)
नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा
Happy New Year
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/31/2eAH5v9wxPIeUzMduC90.jpg)