/financial-express-hindi/media/media_files/8dfVY476VMnQBWQe8rsn.jpg)
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा की सभी 90 सीटों के नतीजे आज जारी किए जाने की उम्मीद है. (Image: IE)
Haryana Election Results 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे कुछ ही घंटे में साफ हो जाएंगे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. राज्य के लाडवा, तोशाम, आदमपुर, गढ़ी सांपला किलोई, जुलाना, अटेली, उचाना कलां, सिरसा, अंबाला कैंट, हिसार जैसे हाई प्रोफाइल सीट पर कौन सी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त मिल रहा है और इन सीटों पर कौन पीछे चल रहा है, आइए जानते हैं.
लाडवा
हरियाणा के मुख्यमंत्री व बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने लाडवा सीट से जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर उन्होंने 16054 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह को हरा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के पूर्ण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें जीत की बधाई है. सैनी ने लाडवा समेत हरियाणा में जीत के लिए जनता और पार्टी आलाकमान का आशीर्वाद माना है.
Haryana Election Result 2024 Live Updates
जुलाना
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट विधायक बन गई हैं. विनेश को सभी 15 राउंड की काउंटिंग के बाद कुल 65080 वोट मिले. वहीं उन्हें टक्कर दे रहे भाजपा उम्मीदवार के खाते में कुल 59065 वोट पड़े. इस सीट पर विनेश ने 6015 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
तोशाम
भिवानी जिले की तोशाम सीट पर भाजपा की श्रुति चौधरी ने 14257 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. वह पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पोती हैं. उन्हें कुल 76414 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे बंसीलाल के बड़े बेटे रणबीर महेंद्रा के बेटे अनिरुद्ध चौधरी दूसरे नंबर रहे. उनके खाते में कुल 62157 वोट पड़े.
आदमपुर
आदमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार चन्द्र प्रकाश पुत्र अर्जुन लाल जीत गए हैं. चंद्र प्रकाश ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को 1268 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. उनके खात में कुल 65371 वोट पड़े.
गढ़ी सांपला किलोई
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई में बड़ी जीत हासिल की है. हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार मंजू को 71465 वोटों के अंतर से हराया. उन्हें कुल 108539 वोट मिले.
अटेली
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने इनेलो-बसपा उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल कर ली है. भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं आरती राव ने बसपा के अतर लाल को 2500 वोटों से शिकस्त दी है.
उचाना कलां
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से चुनाव हार गए हैं. यहां से बीजेपी के देवेंद्र अत्री 32 वोटों से जीत गए हैं. इस सीट पर अत्री को कुल 48968 वोट मिले हैं.और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को हराया है. जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला पाचवें नंबर पर रहे. मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम रहे चौटाला को इस बार सिर्फ 7950 वोट मिले हैं.
सिरसा
एयर होस्टेस सुसाइड केस से चर्चा में आए गोपाल कांडा हरियाणा की सिरसा सीट पर हार गए हैं. कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी से चुनाव मैदान उतरे थे. वहीं कांग्रेस के गोकुल सेतिया 7234 वोटों के अंतर से इस सीट पर कब्जा किया. सेतिया के खाते में कुल 79020 वोट आए.
अंबाला कैंट
हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7277 वोटों पराजित किया है.
हिसार
हिसार में निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने बड़ी जीत हासिल की है. देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राड़ा को 18941 वोटों के अंतर से हराया है. इस सीट पर 17385 वोटों के साथ बीजेपी उम्मीदवार डाॅ कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे. देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल भाजपा से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है. जिंदल को हिसार में कुल 49231 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे राम निवास राड़ा के खाते में 30290 वोट आए.
कैथल
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कैथल से कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला चुनाव जीत गए हैं. उन्हें कुल 83744 वोट मिल हैं. आदित्य ने बीजेपी के लीला राम को 8124 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है.