scorecardresearch

HDFC Bank UPI downtime: एचडीएफसी बैंक लिंक यूपीआई सर्विस 3 घंटे के लिए रहेंगी बंद, ग्राहक गूगल पे, व्हाट्सऐप पे, PayTM, HDFC Bank जैसे ऐप से नहीं कर सकेंगे पेमेंट

HDFC Bank UPI downtime: अगर आप HDFC Bank लिंक यूपीआई सेवाएं आज आधी रात बाद 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी. इस दौरान बैंक के ग्राहक Gpay, WhatsApp Pay, PayTM, HDFC Bank जैसे ऐप के जरिए पेमेंट पेमेंट नहीं कर सकेंगे.

HDFC Bank UPI downtime: अगर आप HDFC Bank लिंक यूपीआई सेवाएं आज आधी रात बाद 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी. इस दौरान बैंक के ग्राहक Gpay, WhatsApp Pay, PayTM, HDFC Bank जैसे ऐप के जरिए पेमेंट पेमेंट नहीं कर सकेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
HDFC Bank Share Price

HDFC Bank: आज आधी रात बाद 2:30AM से लेकर तड़के 5:30AM तक, तीन घंटे तक जरूरी सिस्टम मेंटनेस के चलते एचडीएफसी बैंक से लिंक यूपीआई सर्विस काम नहीं करेंगे. (Image: HDFC Bank)

HDFC Bank UPI downtime: अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं और आज आधी रात बाद किसी काम के लिए बैंक खाते से लिंक यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने वाले हैं तो एक नजर ये खबर जरूर देख लें. दरअसल आज आधी रात बाद 3 घंटे के लिए एचडीएफसी बैंक से लिंक गूगल पे (Gpay), व्हाट्सऐप पे (WhatsApp Pay), पेटीएम (PayTM), एचडीएफसी बैंक ऐप (HDFC Bank app) जैसी यूपीआई आधारित सेवाएं प्रभावित रहने वाली हैं. यूपीआई डाउनलाइन से जुड़ी जानकारी एचडीएफसी बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को इमेल के जरिए गुरूवार 8 अगस्त को दे दी है.

इमेल में बैंक ने बताया है कि शुक्रवार आधी रात बाद यानी शनिवार तड़के 2 बजकर 30 मिनट (2:30AM) से लेकर तड़के 5 बजकर 30 मिनट (5:30AM) तक तीन घंटे के लिए यूपीआई सेवाएं प्रभावित रहेंगी. यानी इस दौरान ग्राहक एचडीएफसी बैंक से लिंक यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. बैंक ने बताया है कि शुक्रवार देर रात 3 घंटे तक जरूरी सिस्टम मेंटनेस के चलते बैंक से लिंक यूपीआई सर्विस प्रभावित रहेगा.

Advertisment

HDFC Bank Downtime

Also read : Ola Electric : लिस्टिंग डे पर मिल गया 17% रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें या और मुनाफे के लिए शेयर लेकर डटे रहें

ये सेवाएं तीन घंटे के लिए रहेंगी प्रभावित

बैंक अपनी सेवाओं को और बेहतर करने और ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आज आधी रात बाद सिस्टम मेंटनेस से जुड़ा अपडेट करने वाला है. बैंक के करेंट और सेविंग एकाउंट होल्डर के लिए इस दौरान HDFC Bank की फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल सेवाएं ठप रहेंगी.

एचडीएफसी बैंक ऐप के अलावा बैंक लिंक गूगल पे (GPay), व्हाट्सऐप पे (WhatsApp), पेटीएम (PayTM), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) और Mobikwik जैसी यूपीआई सर्विसेस के जरिए फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल पेमेंट नहीं हो सकेंगे. फिलहाल HDFC Bank के ग्राहकों को बैंक से लिंक यूपीआई के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये तक लेनदन करने की अनुमति है. उन्हें परसन टू परसन और परसन टू मर्चेंट्स दोनों के लिए 24 घंटे के भीतर 20 ट्राजेंक्शन तक करने की अनुमति है.

Hdfc Bank