/financial-express-hindi/media/media_files/8wjRkrWjCqFLg3a0unDp.jpg)
IMD forecast: वहीं केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी (Puducherry), लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. (Image: IMD)
Weather Update, IMD forecast: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटे में हुई बूंदाबादी से मामूली राहत मिली है. अगले 24 घंटे दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी रहने वाला है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हीटवेट का अलर्ट है. वहीं देख के कई इलाकों में हल्की से लेकर गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी भीषण गर्मी का कहर जारी है आज दिन में अधिकतम पारा 44 डिग्री के आस-पास बने रहने अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक इसी तरह का कहर जारी रहने का अनुमान है. दिल्ली से सटे राजस्थान, हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश के कई इलाके भी भीषण गर्मी की चपेट में है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 23, 2024
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव पिछले 12 घंटों में उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया है. अब तक की हलचल के अनुसार, निम्न दबाव उत्तर-पूर्व की ओर आगे बढ़ेगा और आज यानी 24 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी पर पहुंचेगा. 25 मई यानी शनिवार को निम्न दबाव की ताकत बढ़ेगी और चक्रवात का रूप ले लेगा. इसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और 25 मई की शाम तक एक गंभीर चक्रवात में बदल जाएगा. विभाग के अनुसार ये बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों तक पहुंचेगा.
WML concentrated to Depression over central Bay of Bengal(BoB) at 0530hrs of 24May. Likely to move northeastwards and intensify further into a cyclone over eastcentral BoB by 25 morning. Subsequently, it would move nearly northwards, intensify into a severe cyclone by 25evening. pic.twitter.com/Jibfi6LUu4
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2024
लगभग उत्तर की ओर बढ़ते हुए, 26 मई की आधी रात के आसपास एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 मई यानी रविवार आधी रात को तूफान भीषण चक्रवात में बदल जाएगा और लैंडफॉल करेगा.
इन हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में रहे. इसके उलट केरल, लक्षद्वीप और अंडमान, निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ भारी बारिश और बौछारें पड़ीं. दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, सिक्किम और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पूर्वोत्तर भारत हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार केरल, तमिलनाडु, पुजुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की-मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमालय, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ और मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिणी कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
फिलहाल देश में लोकसभा चुनाव का उत्सव चल रहा है. अबतक 5 चरण में कुल 428 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराए जा चुके हैं. कल यानी शनिवार को छठे चरण का मतदान कराया जाना है. इस चरण में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट, यूपी की 14 सीट, बिहार की 8 सीट, झारखंड की 4 सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट, ओडिशा की 6 सीट और जम्मू और कश्मीर में अकेले अनंतनाग राजौरी सीट के लिए वोटिंग होनी है. भीषण गर्मी के दौरान मतदान केद्रों पर मतदाताओं के लिए अबतक हुए 5 चरणों के चुनाव की तरह उपयुक्त इंतजाम नजर आएंगे.