/financial-express-hindi/media/media_files/gcVgwllsD3zYPXwxfZea.jpg)
Protect Skin on Holi 2024: होली के त्योहार पर इस्तेमाल किए गए कुछ कलर स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.
How to Protect Skin on Holi: हर साल की तरह इस बार भी फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को देशभर में होली बड़े उत्साह से मनाई जाएगी. इस बार 25 मार्च को होली खेली जाएगी. आज रात यानी 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. रंग और गुलाल से होली खेलने का मजा सबसे अलग है, होली के दिन स्किन, हेयर और नाखून पर लगे रंग को कई दिनों तक रगड़ कर साफ किया जाता है. होली के त्योहार पर इस्तेमाल किए गए कुछ कलर स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं, ऐसे में सावधानियां नहीं बरती गई तो हमारी स्किन ड्राई और चिड़चिड़ी होने से बच जाती है.
स्किन को नुकसान से बचाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
मार्केट में मिलने वाले होली के कई रंगों में सिलिका, कांच और अन्य हानिकारक केमिकल मिले होते हैं. ये केमिकल स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इनसे स्किन पर चकत्ते उभरने लगते हैं या फिर स्किन डैमेज के कारण बन जाते हैं. इससे पहले कि रंगों के साथ होली मनाएं, यहां कुछ होली से पहले और बाद के लिए स्किनकेयर टिप्स दिए गए हैं. इन्हें अपनाने से स्किन को कम से कम नुकसान होगी.
- होली के रंग स्किन पर कई दिनों तक टिके रहते हैं. इसे रोकने के लिए, होली खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले अपने पूरे शरीर और चेहरे पर अच्छी तरह से तेल लगा लेना चाहिए. यह आपकी स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखेगा. मतलब पानी को बरकरार बनाए रखेगा. ऐसा करके हम स्किन पर रंग को कम लगने देते है, जिससे इसे आसान से धोया जा सकता है.
- आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने से यह भी सुनिश्चित होगा कि सॉलिड केमिकल इसे ड्राई नहीं करते हैं. इसलिए खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले तेल या बॉडी लोशन जरूर लगाएं.
- होली खेलने से पहले चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ने की सलाह दी जाती है. ऐसा करके हम अपने स्किन के छिद्रों को बंद कर देते हैं. रोमछिद्रों के बंद हो जाने से हानिकारक केमिकल स्किन के भीतरी हिस्सो तक प्रवेश नहीं कर पाते है, जो रंग के कारण चेहरे पर मुहांसे और चकत्ते होने से बचाते हैं.
- होली खेलने के लिए बाहर जाने से तुरंत पहले अपने हाथों को तेल से अच्छे से मल लें. यह सुनिश्चित करने के लिए अपने नाखूनों पर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन का इस्तेमाल करें. अपने कानों के पीछे भी वैसलीन लगाना न भूलें.
- जहां तक हो सके, ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करें जिससे आपकी त्वचा पर जलन न हो.
- एक बार जब आप होली खेल लें, तो अपने चेहरे से रंगों को धीरे से हटाने के लिए एक तौलिया और गर्म पानी का इस्तेमाल करें.
- अपने बालों पर कंडिश्नर लगाएं और नहाने के बाद खुद को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करें.