scorecardresearch

House Cool during Summers: घर में मिलेगी गर्मी से राहत, बस कर लें ये काम, पैसे की भी होगी बचत

तपती गर्मी में घरों को ठंडा और आरामदायक बनाने के लिए कुछ खास तकनीकों और तरीकों को अपनाना ज़रूरी हो जाता है. घर में कूलिंग बनाए रखने के लिए यहां कुछ आसान तरीके बताए गए हैं.

तपती गर्मी में घरों को ठंडा और आरामदायक बनाने के लिए कुछ खास तकनीकों और तरीकों को अपनाना ज़रूरी हो जाता है. घर में कूलिंग बनाए रखने के लिए यहां कुछ आसान तरीके बताए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
house cool during summers

घर में गर्मी से राहत के लिए यहां कम लागत वाले कूलिंग के आसान तरीके बताए गए हैं. (Image: Freepik)

Techniques to keep your house cool during summers:देश के कई हिस्सों में गर्मी चरम पर है. गर्मी का सीजन जैसे-जैसे सख्त होता जा रहा है, न सिर्फ बाहर बल्कि घरों के अंदर भी कूलिंग जरूरी हो गया है. इस सीजन में ज़्यादातर मकान बाहरी गर्मी को सोख ले रहे हैं. दोपहर की तेज धूप ने और मुश्किलें बढ़ा दी है. तपती गर्मी में घरों को ठंडा और आरामदायक बनाने के लिए कुछ खास तकनीकों और तरीकों को अपनाना जरूरी हो जाता है.

गर्मी के सीजन में जब पारा 40 डिग्री से अधिक हो जाता है, तो ऐसे में ठंडा घर सिर्फ आराम के लिए ही नहीं बल्कि जीवित रहने के लिए भी जरूरी हो जाता हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 34 डिग्री और अधिकतम 45 पार पहुंच गया. ऐसे में लोग राहत के लिए घरों में एसी, कूलर और पंखे की मदद ले रहे हैं. जिससे परिवार पर बिजली खर्च का बोझ भी बढ़ रहा है. घर में गर्मी से राहत के लिए कम खर्च वाले कुछ आसान तरीके भी अपनाए जा सकके हैं. आइए जानते हैं घर में कम लागत वाले कूलिंग के आसान तरीकों के बारे में.

Advertisment

Also read : कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते तय होगी बाजार की दिशा, निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

घर में गर्मी से राहत के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

सोलर रिफ्लेक्टिव सफेद पेंट (Solar-reflective white paint)

कूल रूफ टेक्नोलॉजी (Cool roof technology)

एयर लाइट और क्रॉस वेंटिलेशन (Air light and cross-ventilation)

थर्मोकोल इंसुलेशन (Thermocol insulation)

हालो ईटें (Hollow bricks)

छत पर घास की गठरी रखें या बेल का पेड लगाएं. घर के आसपास पेड या पत्तों वाली हरी दीवारे और इंडोर पौधे गर्मी को मात देते हैं.

अगर आप नई ईमारत बना रहे हैं तो सारी दीवारों की जगह कैविटी दीवार तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. जाली वाली या झरोखेदार दीवारें धूप को रोकती हैं और वायु प्रवाह बढ़ाती है.

रंग रोगन के लिए चूना या मिट्टी जैसी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें

घर बनाने में कांच का इस्तेमाल करें

इन बातों पर अमल करने से पहले जानकारों से सलाह ले सकते हैं. बता दें कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर के आपसी सहयोग से यह जानकारियां साझा की गई है.

Cooling Summer