/financial-express-hindi/media/media_files/f6r1UmSPb84YAifi1Ux5.jpg)
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के साथ अब ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल जुड़ गया है. सितम्बर 2021 में शुरू की गई सेंट्रल सेक्टर स्कीम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का मकसद देशभर में इंटीग्रेटेड डिजिटल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ई-स्वास्थ्य धाम नाम के एक पोर्टल eswasthyadham.uk.gov.in की शुरूआत की है. ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जो चार धाम यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पैरामीटरों की निगरानी में मदद करता है. नतीजतन, यह यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम होना तय करता है. जिसे एक साथ चार धाम यात्रा कहा जाता है.
क्या है ABHA कार्ड?
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) एक डिजिटल हेल्थ आईडी है जिसमें 14 अंकों का एक यूनिक कोड होता है. यह आईडी आपको भारत के डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम में भागीदार के रूप में पहचानती है जिसे पूरे देशभऱ में हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर द्वारा स्वीकार किया जाता है. ABHA हेल्थ आईडी स्वास्थ्य सेवा लाभों, सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों और एक केंद्रीकृत डिजिटल भंडार में चिकित्सा जानकारी के भंडारण तक पहुंच की सुविधा प्रदान करता है.
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के एक हिस्से के रूप में ABHA कार्ड का जनरेशन श्रद्धालुओं के लिए एक भरोसेमंद आईडी के रूप में काम आएगा जो उनके हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से प्रबंधित करने में मदद करेगा. यह कार्ड इमरजेंसी जैसी स्थिति में श्रद्धालुओं के लिए फौरन उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा.
Also read : FD Rates: 2 साल की एफडी पर कमाई का अच्छा मौका, इन बैंकों में मिल रहा है 9.10% तक ब्याज
ऐसे बनवाएं ABHA कार्ड?
तीर्थयात्री आसानी से ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल पर 2 मिनट से भी कम समय में 14 अंकों का अपना ABHA कार्ड जनरेट कर सकते हैं.
सबसे पहले ई-स्वास्थ्य धाम की आधिकारिक वेबसाइट eswasthyadham.uk.gov.in/login पर जाएं.
पहली बार इस वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं तो अब यूजर नेम (अल्फाबेट और अंक), मोबाइल नंबर और दिशा निर्देंशों क पालन करते हुए पासवर्ड की मदद से साइन अप करें.
चार धाम यात्रियों को टूरिज्म आईडी मिली होती है. अब इसे डिटेल को भरकर अपडेट करें.
यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो अब तक की अपनी मेडिकल हिस्ट्री अपडेट करें. आपको जिस भी तरह स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हैं दिए गए विकल्प को चुनें. ऐसा कर लेने से चार धाम यात्रा में मदद मिल सकेगी.
सामने स्क्रीन पर ABHA विकल्प नजर आ रहा होगा. इसमें टूरिज्म पोर्टल आई या आधार कार्ड की मदद से ABHA नंबर क्रिएट कर सकते हैं और यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इस पोर्टल पर चार धाम यात्रा के नियमों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. तीर्थयात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
सबसे पहले ABHA ऐप डाउनलोड करें.
सरकारी आईडी जैसे आधार या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा और पोर्टल पर मांगे गए सभी डिटेल भरने होंगे.
अब अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरें. यह नंबर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
अब अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरकर वेरीफाई करें.
ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद, प्लेटफ़ॉर्म आपका पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड पता तैयार करेगा.
ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल के लाभ
ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल चार धाम यात्रा पर गए यात्रियों को कई तरह के लाभ देता है और उनमें से एक है आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता का जनरेशन.
तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, यह प्लेटफ़ॉर्म सुनिश्चित करता है कि सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए उनके स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, खासकर सीनियर सिटिजन के लिए.
चार धाम तीर्थस्थल अधिक ऊंचाई पर स्थित हैं, इसलिए ठंड के मौसम और कम ऑक्सीजन लेवल के कारण हाई ब्लड प्रेशर यानी हाईपरटेंशन, डायबिटीज, हॉर्ट और फेफड़ों की समस्या से जुड़े रोग जैसे अन्य उच्च ऊंचाई से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों पर नजर रखना अहम है.
इन बातों का रखें ध्यान
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) हेल्थ आईडी आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू की गई एक हेल्थ केयर सॉल्यूशन है. यह हेल्थ आईडी बेहद खास है जिसमें आपके आधार कार्ड या आपके ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करके जनरेट की गई 14 अंकों की हेल्थ आईडी है. यह कार्ड कई सुविधाएं और लाभ देता है जो लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में मदद करते हैं. ABHA कार्ड पर तमाम तरह की डिजिटल हेल्थ बेनिफिट्स ली जा सकती हैं. ABHA कार्ड से किसी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर डाक्टर अप्वाइंटमेंट तक की सुविधाएं ली जा सकती है.
अब तक 65 करोड़ से ज़्यादा ABHA कार्ड बनाए जा चुके हैं. ABHA कार्ड लोगों के लिए कई तरह के फायदे लेकर आता है, जिसमें उनके हेल्थ रिकॉर्ड को सुरक्षित तरीके से स्टोर करना और मैनेज करना शामिल है. ABHA कार्डहोल्डर की सहमति से उनके हेल्थ रिकॉर्ड को जरूरत पर कहीं भी, कभी भी डाक्टर के साथ साझा किया जा सकेगा.