/financial-express-hindi/media/post_banners/c7LvC2xUaacOUmOcjpEq.jpg)
Hurun Global Rich List 2023: नए लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी फिर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इसके अलावा साइरस पूनावाल (Cyrus Poonawalla) और शिव नादर एंड फैमिली 46वें और 50वें स्थान पर काबिज हैं. इस बार 15 नए भारतीय अरबपतियों की सूचि में शामिल हुए हैं.
Hurun Global Rich List 2023: हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 जारी कर दी गई है. इस बार शीर्ष 10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एकमात्र भारतीय अरबपति के रूप में शामिल हैं. वहीं, गौतम अडानी एंड फैमिली ( Gautam Adani) इस साल लिस्ट में 23वें नंबर पर खिसक गए है. नए लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी फिर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इसके अलावा साइरस पूनावाल (Cyrus Poonawalla) और शिव नादर एंड फैमिली 46वें और 50वें स्थान पर काबिज हैं. इस बार 15 नए भारतीय अरबपतियों की सूचि में शामिल हुए हैं. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 में भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 28 हो गई है.187 अरबपतियों के साथ, अरबपतियों की संख्या में भारत केवल चीन और अमेरिका से पीछे है.
सबसे अमीर एशियाई बने अंबानी
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने संपत्ति में 20 फीसदी यानी $82 बिलियन डालर का नुकसान हुआ है. हालांकि इसके बावजूद वह लगातार तीसरे साल से सबसे धनी एशियाई बने हुए हैं. इसके आलावा गौतम अडानी और परिवार की संपत्ति 35 फीसदी गिर गई और उन्हें अपना दूसरा स्थान खोना पड़ा. अडानी को ये झटका उनके ग्रुप के ऊपर आए हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण हुआ है. अरबपतियों की संख्या के संदर्भ में जिन्होंने पिछले साल $1 बिलियन या उससे अधिक जोड़ा है, उसमें भारत को छठे स्थान पर रखा गया है.
6 साल तक गुल्लक में पैसे बचाकर खरीदी बाइक, 90 हजार के सिक्के बोरी में लेकर पहुंचा शोरूम
अरबपतियों का घर मुंबई
देश में सबसे ज्यादा अरबपति मुंबई में रहते हैं. मुंबई 66 अरबपतियों का घर है, इसके बाद नई दिल्ली में 39 और बेंगलुरु 21 अरबपति रहते हैं. हेल्थकेयर के अलावा कंज्यूमर गुड्स और केमिकल्स और रिटेल सेक्टर में सबसे ज्यादा अरबपति मौजूद हैं. दूसरी तरफ 27 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सीरम इंस्टिट्यूट के साइरस एस पूनावाला, दुनिया में सबसे अमीर हेल्थकेयर अरबपति हैं, जिसके बाद सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप शांघवी एंड फैमिली (यूएस $ 17 बिलियन) का नंबर आता हैं.
वैश्विक अरबपतियों में भारत का योगदान बढ़ा
पिछले पांच वर्षों में वैश्विक अरबपति आबादी में भारत का योगदान लगातार बढ़ा है और वर्तमान में देश कुल वैश्विक अरबपति आबादी का 8 फीसदी योगदान देता है, जबकि पांच साल पहले यह 4.9 फीसदी था. पिछले 10 वर्षों में 5 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति वाले अरबपतियों की संख्या 2 गुना बढ़ी है. इसके अलावा हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 के अनुसार पिछले साल की तुलना में अरबपतियों की संख्या में 8 फीसदी की गिरावट आई है और उनकी कुल संपत्ति में भी 10 फीसदी की गिरावट आई है.