/financial-express-hindi/media/media_files/bh1ruxITZN50LXIj01jF.jpg)
commercial LPG Price Cut: पिछले महीने तेल कंपनियों 30.50 रुपये की दाम घटाए थे. जिसके बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये हो गई थी.
Commercial LPG Cylinders Price Cut: 18वीं लोकसभा चुनाव के बीच लोगों को राहत भरी खबर आई है. तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से 19 रुपये की कटौती की है. कीमतों में कटौती के बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1745.50 रुपये हो गई है. सूत्रों के हवाल से समाचार एजेंसी ANI ने बुधवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने तेल कंपनियों 30.50 रुपये की दाम घटाए थे. जिसके बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये हो गई थी.
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अक्सर ईंधन की कीमतों पर लगाम लगाने में नाकाम रहने और आवश्यक खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं की कीमतों पर इसके प्रभाव को लेकर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर निशाना साधता रहा है. हालांकि कीमत में कमी के सटीक कारण अज्ञात हैं, विभिन्न कारक, जैसे अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बदलाव, कराधान नीतियों में बदलाव और आपूर्ति-मांग की गतिशीलता, ऐसे समायोजन में योगदान कर सकते हैं. कॉमर्शियल (19Kg) और घरेलू (14Kg), दोनो गैस सिलेंडरों के लिए संशोधन आम तौर पर हर महीने के पहले दिन होता है.
(खबर अपडेट की जा रही है..)