scorecardresearch

Independence Day: लाल किले से पीएम मोदी ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां, संबोधन के दौरान कही ये 25 बड़ी बातें

PM Modi Independence Day Speech पीएम ने कहा कि 'डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी' से भारत को काफी फायदा होने वाला

PM Modi Independence Day Speech पीएम ने कहा कि 'डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी' से भारत को काफी फायदा होने वाला

author-image
FE Hindi Desk
New Update
I-Day celebrations at Red Fort

PM Modi Independence Day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया. (PTI)

PM Modi top speech points: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम का लाल किले की प्राचीर से यह 10वां भाषण था. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उनका यह आखिरी भाषण अपने आप में काफी महत्व रखता है. पीएम ने अपने भाषण में कहा कि 'डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी' से भारत को काफी फायदा होने वाला है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में सरकार द्वारा पिछले 10 साल में किये गए काम-काज को गिनाया. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 5 साल काफी महत्वपूर्ण हैं और मैं फिर से पांच साल बाद यही से सरकार द्वारा किये गए कार्यों का रिपोर्ट पेश करूंगा. अपने भाषण में उन्होंने ग्रीन एनर्जी, डेटा साइंस, इंजीनियरिंग, इनोवेशन, स्टार्ट-अप आदि विषयों पर बात की. उन्होंने परिवारवार और भ्रष्टाचार का भी अपने संबोधन में जिक्र किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, राजनीतिक नेता, तीनों सेनाओं के प्रमुख और नौकरशाह भी मौजूद रहे. आइये जानते हैं पीएम के भाषण की 25 बड़ी बातें.

Also Read: PM Modi on Manipur: लाल किले से पीएम मोदी ने किया मणिपुर का जिक्र, कहा- राज्य से आ रही शांति की खबरें, सरकार कर रही हरसंभव प्रयास

Advertisment
  • पीएम ने कहा, आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है. किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए..
  • पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक कविता भी सुनाया. उन्होंने कहा, "चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम."
  • पीएम में अपने भाषण की शुरुआत में मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "कुछ दिनों से मणिपुर से लगातार शांति की खबर आ रही है, देश मणिपुर के लोगों के साथ है…समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है."
  • पीएम ने कहा कि आज पहले की तुलना में भारत की सीमाएं ज्यादा सुरक्षित हैं. देश की आर्थिक शक्ति बढ़ी है तो हमारी सामरिक शक्ति भी बढ़ी है. आज सीमाएं पहले से ज्यादा मजबूत हैं. हमारी सेना ताकतवर बनें इसलिए हम सेना को भी मॉडर्न औए युवा बना रहे हैं. आज देश सुरक्षित है. आज देश में आतंकी हमलों में भी कमी आई है.
  • पीएम मोदी ने सरकार के कामकाज को गिनाते हुए कहा, हमने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा किए हैं. हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि गरीब को दवाई मिले और उनका अच्छे से इलाज हो सके.
  • उन्होंने कहा, "जिसका शिलान्यास हमारी सरकार करती है उसका उद्घाटन हम करते हैं. हम दूर का और बड़ा सोचते हैं और यही हमारी कार्यशैली रही है. हमने इस वक्त जो शिलान्यास किया है उसका उद्घाटन हम ही करेंगे."
  • पीएम ने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा. मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं…लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है - भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण…"

Also Read: पीएम मोदी का बयान, समाजिक न्याय को तुष्टिकरण की राजनीति ने मौत के घाट उतारा, परिवारवाद प्रतिभाओं के लिए घातक

  • पीएम नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बड़ा दावा करते हुए कहा, "2019 में, प्रदर्शन के आधार पर, आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया… अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा."
  • पीएम मोदी ने देश के आर्थिक ताकि का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तब देश दुनिया का 10वां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था था. लेकिन आज हम पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. अगले पांच साल में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था होगा.
  • पीएम ने कहा, देश में रेल आधुनिक हो रही है, वन्दे भारत, बुलेट ट्रेन काम कर रही है. गांव-गांव पक्की सड़कें बन गई है. इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना हो रही है. गांव-गांव इंटरनेट पहुंच रहा है. क्वांटम कंप्यूटर, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी पर काम हो रहा है.
  • पीएम ने कहा, "वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड…रिन्यूएबलव एनर्जी के क्षेत्र में ये हमारा बहुत बड़ा स्टेटमेंट है. दुनिया इसे स्वीकार कर रही है."
  • पीएम ने आगे कहा, "बड़ा सोचना, दूर का सोचना…सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय सोचना…ये हमारी कार्यशैली रही है। और सोच से भी ज्यादा, संकल्प से भी ज्यादा, हासिल कैसे करना है…इस ऊर्जा के साथ हम काम करते हैं."
  • आज जो भारत ने कमाया है, दुनिया में स्थिरता की गारंटी लेकर आया है. हम विश्व-मित्र बन रहे हैं. अब मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के मन में न कोई ifs है, न कोई buts है. हमें कोई अवसर जाने नहीं देना चाहिए, हमें मौका छोड़ना नहीं चाहिए.
  • पीएम मोदी ने आगे कहा, "विश्व भर में भारत की चेतना, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, नया विश्वास पैदा हुआ है, नई आशा पैदा हुई है. ये प्रकाश पुंज जो भारत से उठा है, उसमें विश्व को अपने लिए एक ज्योति नजर आ रही है."
  • पीएम ने कहा, दुनिया अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाई है. युद्ध ने एक और संकट को जन्म दिया है. आज दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. महंगाई ने पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में ले रखा है…यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब हम अपनी जरूरत का सामान आयात करते हैं, तो हम महंगाई भी आयात करते हैं. लेकिन, भारत ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए… हम सिर्फ इसलिए संतुष्ट नहीं हो सकते कि हमारी स्थिति बाकी दुनिया की तुलना में बेहतर है. मेरे देश के नागरिकों पर महंगाई का बोझ और कम हो इसके लिए मुझे और कदम उठाने होंगे. हम वो कदम उठाएंगे और मेरे प्रयास जारी रहेंगे…"
  • पीएम ने नए संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा, "25 साल से देश में चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा. यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया. यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है. ये नया भारत है. यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है…ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हंफ्ता है और ना ही हारता है."
  • पीएम मोदी ने कहा, 5 साल के मेरे कार्यकाल में साढ़े 13 करोड़ मेरे गरीब भाई-बहन गरीबी की जंजीरों को तोड़कर neo middle class में आए हैं. जीवन के इससे बड़ा कोई संतोष नहीं होता.
  • पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर ओर यानी 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे. ये स्कीम 10-12 हजार करोड़ रुपये का होगा.”
  • लाल किले पर पीएम मोदी ने कहा, “कोविड-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था, एक नया भू-राजनीतिक समीकरण बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भू-राजनीति की परिभाषा बदल रही है. आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है.”
  • देश के सीमावर्ती इलाकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "वाइब्रेंट बॉर्डर गांव को देश का आखिरी गांव कहा जाता था. हमने वह मानसिकता बदल दी. वह देश का आखिरी गांव नहीं हैं. आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरे देश का पहला गांव है…मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं. वे यहां लाल किले पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए हैं."
  • पीएम ने कहा, "एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं. चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं."
  • जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता की त्रिमूर्ति देश के सपनों को साकार करने की शक्ति रखती है.
  • इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
  • पीएम ने कहा, स्वच्छता अभियान को एक नया मोड़ ये भी देना है कि भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी है. सरकार टेक्नोलॉजी से भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए काम कर रही है. 9 साल में ये काम किया कि 10 करोड़ लोग जो गलत फायदा उठाते थे वो मैंने रोक दिया."
Defence Economy Narendra Modi Independence Day