/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/RH9rEYkL3SaixDt7tRSF.jpg)
आज के दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने से होगी. Photograph: (ANI)
76th Republic Day 2025 Updates: गणतंत्र दिवस का समारोह आज सुबह से ही शुरू हो जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में हजारों लोग परेड में शामिल होंगे. इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) मुख्य अतिथि होंगे और इंडोनेशिया की सैन्य टुकड़ियां भी मार्च-पास्ट (march-past) में शामिल होंगी.
आज के दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने से होगी. अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचेंगे. इसके बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगी.
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित समारोह का लाइव प्रसारण देशभर में दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सुबह 9 बजे से शुरू होकर कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रमों के अंत तक किया जाना है. राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन के अलावा फाइनेंशियल एक्सप्रेस पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक संदेश में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल की तारीफ की और औपनिवेशिक ज़माने के आपराधिक कानून को नए कानून से बदलने को भी सराहा. राष्ट्रपति ने भारत की आर्थिक विकास, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों के लिए समावेशन प्रयास, डिजिटल वित्त पहल, शिक्षा, विज्ञान, और अंतरिक्ष में हो रही प्रगति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक से चुनावी प्रक्रिया में सुधार होगा और सरकार को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी.
क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस?
हर साल 26 जनवरी को मनाया जाने वाला यह दिन भारतीय संविधान के अपनाने और देश के गणराज्य में परिवर्तन का प्रतीक है. आज भारत के गणतंत्र के 75 साल पूरे हो चुके हैं और देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरे देश में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग समारोह, भव्य परेड, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज के दिन का मुख्य आकर्षण रिपब्लिक डे परेड है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सैन्य शक्ति, और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करता है. परेड की शुरुआत राष्ट्रपति भवन के पास रायसीना हिल से होती है, जो कार्तव्य पथ पर इंडिया गेट के पास से होकर गुजरती है और ऐतिहासिक लाल किले पर समाप्त होती है.
- Jan 26, 2025 10:24 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: राष्ट्रपति मुर्मू का काफिला कर्तव्य पथ की ओर बढ़ा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला राष्ट्रपति भवन से निकल चुका है. थोड़ी देर में राष्ट्रपति मुर्मू का काफिला कर्तव्य पथ पर पहुंचेगा.
- Jan 26, 2025 10:17 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत हो चुकी है. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक से कर्तव्य पथ की ओर बढ़ रहे हैं.
- Jan 26, 2025 10:10 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: राष्ट्रीय समर स्मारक पर पीएम मोदी का आगमन
राष्ट्रीय समर स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो चुका है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्दांजलि दे रहे हैं. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद हैं.
- Jan 26, 2025 09:27 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे.
गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025
आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे… - Jan 26, 2025 09:08 IST
Republic Day Parade 2025 Live Updates: गणतंत्र दिवस समारोह का लाइव प्रसारण शुरू
आज देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. खास मौके पर दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का लाइव प्रसारण सुबह 9 बजे से देशभर में दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शुरू हो चुका है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी की जा रही है.
- Jan 26, 2025 09:03 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: रिपब्लिक डे परेड का कहां देख सकते हैं लाइव
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड का शानदार नजारा आकर्षण का केंद्र होता है. रिपब्लिक डे परेड का लाइव प्रसारण दूरदर्शन टीवी चैनल और यूट्यूब प्लेटफार्म पर किया जाएगा. दर्शकों के लिए परेड की लाइव स्ट्रीमिंग ऑल इंडिया रेडियो के यूट्यूब चैनल भी की जाएगी.राष्ट्रीय टीवी चैनल पर गणतंत्र दिवस समारोह का लाइव प्रसारण सुबह से शुरू होकर कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रमों के अंत तक किया जाता है. इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल जैसे तमाम मीडिया पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.
- Jan 26, 2025 08:37 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की क्या है थीम?
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह का थीम 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' है, जो भारत की विरासत और प्रगति का प्रतीक है. यह विषय भारत की ऐतिहासिक यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाता है, और सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक प्रगति के संगम का जश्न मनाता है.
- Jan 26, 2025 08:34 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू ने किया था संबोधित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में "एक देश एक चुनाव" की अवधारणा की क्षमता पर प्रकाश डाला, जिससे शासन को सुव्यवस्थित किया जा सकता है, वित्तीय बोझ कम किया जा सकता है, और नीति स्थिरता सुनिश्चित की जा सकती है. उन्होंने चुनावी सुधारों के लिए एक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण की वकालत की. उनका यह संबोधन देश के सामने मौजूद चुनौतियों और अवसरों पर केंद्रित रहा.
- Jan 26, 2025 08:32 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो हैं चीफ गेस्ट
भारत ने दुनिया के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित करने की परंपरा को जारी रखते हुए, इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत पहुंच गए हैं. उनका स्वागत मंत्री ऑफ स्टेट फॉर एक्सटर्नल अफेयर्स पाबित्रा मार्गेरिटा ने किया. राष्ट्रपति सुबियांतो की यह यात्रा भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है. दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी.
- Jan 26, 2025 08:24 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. अधिकारियों ने पूरे शहर में सख्त सुरक्षा उपाय लागू किए हैं. तिलक मार्ग से मिली तस्वीरों में बढ़ी हुई सावधानी दिखाई दे रही है, जहां बैरिकेड्स और पुलिस की सख्त जांच सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है.
- Jan 26, 2025 08:20 IST
Republic Day 2025 Parade Live Updates: कब से शुरू होगा रिपब्लिक डे परेड
आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर, देश की ताकत और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाली रिपब्लिक डे परेड दिल्ली में सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत करेंगी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. कार्तव्य पथ (राजपथ) रिपब्लिक डे परेड के भव्य आयोजन की मेजबानी करेगा, जिसमें सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा.
- Jan 26, 2025 08:15 IST
India’s 76th Republic Day 2025 LIVE Updates: गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट हैं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Indonesian President Prabowo Subianto) इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं, और उनके देश की सैन्य टुकड़ियां भी मार्च-पास्ट में भाग लेंगी. इंडोनेशिया से 352 सदस्य भाग ले रहे हैं, और यह पहली बार है कि इंडोनेशियाई मार्चिंग और बैंड कंटिंजेंट विदेश में किसी राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग ले रहा है .
यह एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि 1950 में जब भारत ने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था, तो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो (President Sukarno) मुख्य अतिथि थे. हर साल मुख्य अतिथि का चयन रणनीतिक और कूटनीतिक, व्यावसायिक हितों और अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीति जैसे कई कारणों से किया जाता है.
- Jan 26, 2025 08:11 IST
India’s 76th Republic Day 2025 LIVE Updates: गणतंत्र दिवस की बधाई
रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, और हम आपको देश के विभिन्न हिस्सों से लाइव अपडेट्स लेकर आए हैं. इस अवसर पर, देश की ताकत और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाली गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत करेंगी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.